भारत में निर्मित 37.80 लाख रुपये के मूल्य की विदेशी शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 27, 2021 15:06 IST2021-09-27T15:06:47+5:302021-09-27T15:06:47+5:30

Made in India foreign liquor worth Rs 37.80 lakh seized, three arrested | भारत में निर्मित 37.80 लाख रुपये के मूल्य की विदेशी शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

भारत में निर्मित 37.80 लाख रुपये के मूल्य की विदेशी शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

ठाणे, 27 सितंबर महाराष्ट्र के आबकारी विभाग ने ठाणे जिले के अंबरनाथ में एक टिन शेड में अवैध रूप से रखी गई 37.80 लाख रुपये की शराब को जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ठाणे के आबकारी दस्ते के निरीक्षक नंदकुमार मोरे ने कहा कि ‘भारत में निर्मित विदेशी शराब’ (आईएमएफएल) गोवा में बनाई गई थी और प्रतिबंध के बावजूद महाराष्ट्र में बिक्री के लिए स्टॉक की जा रही थी।

उन्होंने कहा, ''कुम्बरली में शनिवार को छापेमारी की गई थी। हमने 37.80 लाख रुपये की आईएमएफएल, 6.25 लाख रुपये की तीन कारें, 5 लाख रुपये के लेबल, मोबाइल फोन और कुल 57,500 रुपये की नकदी जब्त की थी। तीनों लोगों को 28 सितंबर तक हिरासत में भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Made in India foreign liquor worth Rs 37.80 lakh seized, three arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे