देश भर में दीप जलाकर दिया गया कोरोना के खिलाफ एकजुटता का संदेश, सीएम योगी ने मिट्टी के दीपक से 'ओम' बनाए

By अनुराग आनंद | Published: April 5, 2020 09:20 PM2020-04-05T21:20:58+5:302020-04-05T21:37:11+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र से अपील की थी कि आज रात 9 से लेकर अगले 9 मिनट तक सभी अपने-अपने घरों की लाइट बंद कर छत या बालकोनी में दीप जलाएं।

Lucknow: UP CM Yogi Adityanath lights earthen lamps to form an 'Om', at his residence. PM Modi had appealed to the nation to switch off all lights of houses today at 9 PM for 9 minutes, and just light a candle, 'diya', or flashlight, to mark India's fight | देश भर में दीप जलाकर दिया गया कोरोना के खिलाफ एकजुटता का संदेश, सीएम योगी ने मिट्टी के दीपक से 'ओम' बनाए

योगी आदित्यनाथ

Highlightsकोरोना के खिलाफ लड़ाई में मोमबत्ती, 'दीया' या टॉर्च जलाकर देश के लोगों से एकजुट होने की अपील की गई थी।देश भर में पीएम मोदी की अपील पर लोगों ने दीप जलाए।

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर 'ओम' के आकार में सजाकर मिट्टी के दीपक जलाए। पीएम मोदी ने राष्ट्र से अपील की थी कि आज रात 9 से लेकर अगले 9 मिनट तक सभी अपने-अपने घरों की लाइट बंद कर छत या बालकोनी में दीप जलाएं।

दरअसल, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मोमबत्ती, 'दीया' या टॉर्च जलाकर देश के लोगों को एकजुट होने का संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री ने लोगों से यह अपील की थी। 

इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर सभी लाइट बंद करने के बाद मिट्टी के दीपक जलाए। पीएम मोदी की अपील पर अमित शाह को दीप जलाते हुए तस्वीर में देखा जा सकता है। 
Image

यही नहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर अपने परिवार के साथ मिलकर दीपक जलाते हुए इस लड़ाई को एकजुट होकर लड़ने के संकेत दिए। 

Image

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर के लोगों ने रविवार रात 9 बजे कोरोनावायरस के खिलाफ एकजुटता दिखाई। लोगों ने इस दौरान घरों के लाइट बंद कर दिए और कैंडल और दीये जलाए। 

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तेलंगाना के सीएम केसीआर, बाबा रामदेव, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दीये जलाकर कोरोना के खिलाफ एकजुटता दिखाते नजर आए। 

इस दौरान देश के कई शहरों में दिवाली जैसा नजारा दिखा। बता दें कि लोगों ने दीये के साथ-साथ पटाखे भी जलाए। कई जगहों से पटाखों की आवाजें भी सुनाई पड़ीं।

Web Title: Lucknow: UP CM Yogi Adityanath lights earthen lamps to form an 'Om', at his residence. PM Modi had appealed to the nation to switch off all lights of houses today at 9 PM for 9 minutes, and just light a candle, 'diya', or flashlight, to mark India's fight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे