सीएम योगी से मुलायम सिंह की मुलाकात बेअसर, 15 दिन में खाली करना पड़ेगा सरकारी आवास

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 18, 2018 12:46 AM2018-05-18T00:46:08+5:302018-05-18T05:11:36+5:30

मुलायम सिंह यादव समेत इन 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों को 15 दिन में सरकारी आवास खाली करने का नोटिस जारी।

Lucknow: State Revenue Dept issued notices to former Chief Ministers to vacate their bungalows within 15 days | सीएम योगी से मुलायम सिंह की मुलाकात बेअसर, 15 दिन में खाली करना पड़ेगा सरकारी आवास

सीएम योगी से मुलायम सिंह की मुलाकात बेअसर, 15 दिन में खाली करना पड़ेगा सरकारी आवास

Highlightsयूपी के 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों को 15 दिन के अंदर सरकारी आवास छोड़ना पड़ेगामुलायम सिंह यादव ने योगी आदित्यनाथ से की थी मुलाकातसरकारी आवास के रख-रखाव में खर्च होते हैं लाखों रुपये

लखनऊ, 18 मईः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सरकारी आवास बचाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात बेअसर साबित हुई है। सप्रीम कोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए स्टेट रेवेन्यू डिपॉर्टमेंट ने 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों को 15 दिन में सरकारी आवास खाली करने का नोटिस तैयार किया। इसे सीएम योगी की मुहर के बाद जारी कर दिया गया। अब यूपी के 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों को 15 दिन के अंदर सरकारी आवास छोड़ना पड़ेगा। मुलायम सिंह को लखनऊ में विक्रिमादित्य मार्ग पर साल 1992 में बंगला दिया गया था, जिसपर अभी तक उनका कब्जा है।

इन पूर्व मुख्यमंत्रियों में एनडी तिवारी, कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह, मुलायम सिंह, मायावती और अखिलेश यादव शामिल हैं। इन्होंने पद जाने के बाद भी अभी तक सरकारी आवास खाली नहीं किया है। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्रियों के सरकारी आवास काफी बड़े होते हैं जिनके रख-रखाव का खर्च बहुत ज्यादा होता है। मामूली किराए पर पूर्व मुख्यमंत्री सारी सुविधाओं का लाभ उठाते रहते हैं।


मुलायम पांच विक्रमादित्य मार्ग पर रहते हैं जबकि उनके पुत्र अखिलेश यादव बगल में ही चार विक्रमादित्य मार्ग पर रहते हैं। शीर्ष अदालत ने इस महीने की शुरूआत में उत्तर प्रदेश के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को अपने सरकारी बंगले खाली करने का निर्देश दिया था। अदालत का यह आदेश एनजीओ लोक प्रहरी की जनहित याचिका पर आया। उत्तर प्रदेश विधानसभा ने एक संशोधन प्रस्ताव पारित किया था, जिसके तहत सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के आजीवन सरकारी बंगलों में रहने का प्रावधान था।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Lucknow: State Revenue Dept issued notices to former Chief Ministers to vacate their bungalows within 15 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे