लाइव न्यूज़ :

यूपी: लखनऊ स्थित हज हाउस की बाहरी दीवारें हुईं केसरिया

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 5, 2018 16:38 IST

ये पता नहीं चला है कि हज हाउस की दीवारें किसके आदेश पर केसरिया रंग में रंगी गयी हैं।

Open in App

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित राज्य हज समिति के कार्यालय की बाहरी दीवारों को केसरिया रंग में रंग दिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने शुक्रवार (पाँच जनवरी) को ये खबर दी। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने हज हाउस की दीवारों को केसरिया किए जाने पर समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "ऐसी चीजों पर विवाद नहीं होना चाहिए। केसरिया एक ऊर्जा प्रदान करने वाला चटक रंग है, इमारत ख़ूबसूरत लग रही है। विपक्ष के पास हमारे ख़िलाफ़ कोई बड़ा मुद्दा नहीं है तो वो ऐसी गैर-जरूरी बातों को हवा दे रहा है।"

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने राजधानी स्थित सचिवालय समेत कई प्रमुख इमारतों को केसरिया रंग में रंगवाया है। हालांकि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रजा ने ये साफ नहीं किया कि हज हाउस के बाहरी दीवारों के केसरिया रंगे जाने में राज्य सरकार की किसी तरह की भूमिका है या नहीं।

बुधवार (तीन जनवरी) को मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी मदरसा बोर्ड से जुड़े 16461 मदरसों को विभिन्न हिन्दू  त्योहारों पर बंद करने का आदेश दिया है।  मदरसों को महानवमी, दशहरा, दिवाली, रक्षा बंधन, बुद्ध पूर्णिमा और महावीर जंयती पर अवकाश करने का आदेश दिया गया है। मदरसों को रमजान समेत मुस्लिम त्योहारों पर दिए जाने वाले अवकाश की संख्या कम करने के लिये कहा गया है। राज्य सरकार ने प्रदेश में अवकाशों की संख्या 92 से घटाकर 86 कर दी है।

इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के सभी मदरसों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाने को लेकर विवादों से घिर गयी थी। मदरसों ने पीएम मोदी की तस्वीर लगाने से इनकार कर दिया है। इस मसले पर राज्य सरकार के अधिकारियों ने मीडिया को दी सफायी में कहा कि ये आदेश सभी शिक्षण संस्थाओं को दिया गया है और किसी भी संस्थान को उसकी धार्मिक मान्यता के खिलाफ कुछ करने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथबीजेपी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतयूपी सरकार का अनोखा फरमान, राष्ट्रगान के बाद सिनेमाघरों में दिखाना होगा कुंभ मेला

भारतBJP विधायक ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- मुसलमान मजे में हैं, देना चाहिए देशभक्ति का परिचय

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत