उपराज्यपाल ने जम्मू कश्मीर में टीकाकरण टीम पर पथराव की निंदा की

By भाषा | Updated: June 20, 2021 19:54 IST2021-06-20T19:54:07+5:302021-06-20T19:54:07+5:30

Lt Governor condemns stone pelting on vaccination team in J&K | उपराज्यपाल ने जम्मू कश्मीर में टीकाकरण टीम पर पथराव की निंदा की

उपराज्यपाल ने जम्मू कश्मीर में टीकाकरण टीम पर पथराव की निंदा की

जम्मू, 20 जून उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में एक मेडिकल टीम पर पथराव की निंदा करते हुए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को लोगों से सभी कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने और जिम्मेदार नागरिक के तौर पर टीका लगवाने की अपील की।

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि बांदीपोरा के एक गांव में घर-घर टीकाकरण अभियान में लगे स्वास्थ्य कर्मियों पर एक महिला कथित तौर पर पथराव कर रही है।

सिन्हा ने कहा, “घातक वायरस से संक्रमित होने से बचने का सबसे प्रभावी और सुरक्षित तरीका टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना है। हम लोगों से अपील करते हैं कि सभी कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें और समाज के जिम्मेदार नागरिक के रूप में खुद को टीका लगवाएं।”

उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन ने 30 जून तक शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। सिन्हा ने कहा, “मुझे पूरी उम्मीद है कि आप टीके को लेकर संदेह फैलाने वाले वाले तत्वों का मुंहतोड़ जवाब देने में हमारे स्वास्थ्य कर्मियों की पूरी मदद करेंगे।”

जम्मू क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या पर उपराज्यपाल ने लोगों को आश्वासन दिया कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह बनाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lt Governor condemns stone pelting on vaccination team in J&K

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे