उपराज्यपाल ने राजौरी में भाजपा नेता के घर पर हुए हमले की निंदा की
By भाषा | Updated: August 13, 2021 15:39 IST2021-08-13T15:39:40+5:302021-08-13T15:39:40+5:30

उपराज्यपाल ने राजौरी में भाजपा नेता के घर पर हुए हमले की निंदा की
श्रीनगर, 13 अगस्त जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्ह ने राजौरी में एक भाजपा नेता के घर पर हुए आतंकवादी हमले की शुक्रवार को निंदा की और कहा कि इसके गुनाहगारों को शीघ्र ही इंसाफ के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। इस जघन्य हरकत के गुनाहगारों को शीघ्र ही इंसाफ के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।’’
पिछली रात जिले के खांडली क्षेत्र में भाजपा नेता जसबीर सिंह घर पर ग्रेनेड हमला होने के बाद तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि परिवार के छह अन्य सदस्य घायल हो गये।
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी इस हमले की निंदा की। उन्होंने कहा, ‘‘ राजौरी में हुए ग्रेनेड हमले की निंदा करती हूं जिसमें एक बच्चे की मौत हो गयी एवं कई अन्य घायल हो गये। उन सभी के प्रति मेरी सहानुभूति है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।