WATCH: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पीएम मोदी के लोकसभा भाषण के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी को डांटा; बोले- 'आपने सांसदों को व्यवधान उत्पन्न करने का निर्देश दिया'
By रुस्तम राणा | Updated: July 2, 2024 18:08 IST2024-07-02T18:07:42+5:302024-07-02T18:08:14+5:30

WATCH: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पीएम मोदी के लोकसभा भाषण के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी को डांटा; बोले- 'आपने सांसदों को व्यवधान उत्पन्न करने का निर्देश दिया'
नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को विपक्ष के नेता (एलओपी) राहुल गांधी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कांग्रेस नेता का 'विपक्षी सांसदों को सदन के वेल में आने का निर्देश देना' गरिमापूर्ण नहीं था। निराश दिख रहे बिरला ने राहुल गांधी पर "विपक्षी सांसदों को विरोध करने के लिए उकसाने" का आरोप लगाया और कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता से इस तरह के आचरण की उम्मीद नहीं थी।
स्पीकर ने राहुल गांधी से कहा, 'माननीय प्रतिपक्ष के नेता ये शोभा नहीं देता आपको। आपको पर्याप्त समय पर्याप्त अवसर दिया है। ये शोभा नहीं देता। आप सदन में डारेक्शन दो, माननीय नेता जब बोल रहे हों तब खड़े हों। ये शोभा नहीं देता आपको। ये उचित नहीं है संसदीय परंपराओं के अनुसार, ये तरीका ठीक नहीं आपका। नौ, ये गलत तरीका है आपका।'
ओम बिरला ने राहुल गांधी को डांटते हुए आगे कहा, 'इस तरीके से नहीं चलेगा बिल्कुल। संसद के अंदर गरिमा बनाकर रखें आप। आप गरीमा को तोड़ना चाहते हैं। आपको गरिमा नहीं सदन की। डारेक्शन देते हैं आप लोगों को वेल में आने के लिए। ये प्रतिपक्ष के नेता हैं आप। नौ, गलत तरीका है आपका'
Om Birla ji, Parsi Rahul Gandhi ko uski aukaat dikhate hue ☠️
— BALA (@erbmjha) July 2, 2024
abey pappu @RahulGandhi teri fatt q rhi hai?
Rukja abhi toh shuru hua h… teri aukaat abhi dikhayenge ☠️😹 pic.twitter.com/Zl7nReQtjf
यह घटना मंगलवार को संसद के निचले सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जवाब के दौरान घटित हुई। संसद में पहले ही हंगामेदार सत्र चल रहा है, क्योंकि सोमवार को लोकसभा में राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला था।