WATCH: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पीएम मोदी के लोकसभा भाषण के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी को डांटा; बोले- 'आपने सांसदों को व्यवधान उत्पन्न करने का निर्देश दिया'

By रुस्तम राणा | Updated: July 2, 2024 18:08 IST2024-07-02T18:07:42+5:302024-07-02T18:08:14+5:30

LS Speaker Om Birla Hits Out At LoP Rahul Gandhi During PM Modi's Lok Sabha Speech | WATCH: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पीएम मोदी के लोकसभा भाषण के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी को डांटा; बोले- 'आपने सांसदों को व्यवधान उत्पन्न करने का निर्देश दिया'

WATCH: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पीएम मोदी के लोकसभा भाषण के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी को डांटा; बोले- 'आपने सांसदों को व्यवधान उत्पन्न करने का निर्देश दिया'

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को विपक्ष के नेता (एलओपी) राहुल गांधी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कांग्रेस नेता का 'विपक्षी सांसदों को सदन के वेल में आने का निर्देश देना' गरिमापूर्ण नहीं था। निराश दिख रहे बिरला ने राहुल गांधी पर "विपक्षी सांसदों को विरोध करने के लिए उकसाने" का आरोप लगाया और कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता से इस तरह के आचरण की उम्मीद नहीं थी।

स्पीकर ने राहुल गांधी से कहा, 'माननीय प्रतिपक्ष के नेता ये शोभा नहीं देता आपको। आपको पर्याप्त समय पर्याप्त अवसर दिया है। ये शोभा नहीं देता। आप सदन में डारेक्शन दो, माननीय नेता जब बोल रहे हों तब खड़े हों। ये शोभा नहीं देता आपको। ये उचित नहीं है संसदीय परंपराओं के अनुसार, ये तरीका ठीक नहीं आपका।  नौ, ये गलत तरीका है आपका।'

ओम बिरला ने राहुल गांधी को डांटते हुए आगे कहा,  'इस तरीके से नहीं चलेगा बिल्कुल। संसद के अंदर गरिमा बनाकर रखें आप। आप गरीमा को तोड़ना चाहते हैं। आपको गरिमा नहीं सदन की। डारेक्शन देते हैं आप लोगों को वेल में आने के लिए। ये प्रतिपक्ष के नेता हैं आप। नौ, गलत तरीका है आपका'

यह घटना मंगलवार को संसद के निचले सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जवाब के दौरान घटित हुई। संसद में पहले ही हंगामेदार सत्र चल रहा है, क्योंकि सोमवार को लोकसभा में राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला था।

Web Title: LS Speaker Om Birla Hits Out At LoP Rahul Gandhi During PM Modi's Lok Sabha Speech

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे