LS polls 2024: 8 डीएम और 12 एसपी हटाए गए, निर्वाचन आयोग ने 5 राज्यों में लिया एक्शन, चुनाव में ड्यूटी नहीं दी जाएगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 2, 2024 06:45 PM2024-04-02T18:45:44+5:302024-04-02T18:47:18+5:30

LS polls 2024: आयोग ने कहा कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में निर्वाचन आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की अध्यक्षता में हुई बैठक में आयोग द्वारा की गई नियमित समीक्षा के तहत यह फैसला किया गया।

LS polls 2024 ECI transfers 8 DM and 12 SP in five states namely Assam, Bihar, Odisha, Jharkhand and Andhra Pradesh | LS polls 2024: 8 डीएम और 12 एसपी हटाए गए, निर्वाचन आयोग ने 5 राज्यों में लिया एक्शन, चुनाव में ड्यूटी नहीं दी जाएगी

file photo

Highlightsकनिष्ठ अधिकारी को प्रभार सौंपने के लिए कहा गया है।आयोग ने साथ ही कहा कि जिन अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है।लोकसभा चुनावों के पूरा होने तक कोई चुनाव ड्यूटी नहीं दी जाएगी।

LS polls 2024: निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को पांच राज्यों में आठ जिलाधिकारियों और 12 पुलिस अधीक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया। आयोग ने कहा कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में निर्वाचन आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की अध्यक्षता में हुई बैठक में आयोग द्वारा की गई नियमित समीक्षा के तहत यह फैसला किया गया। स्थानांतरित किए गए सभी अधिकारियों को तत्काल अपने कनिष्ठ अधिकारी को प्रभार सौंपने के लिए कहा गया है। आयोग ने साथ ही कहा कि जिन अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है।

उन्हें लोकसभा चुनावों के पूरा होने तक कोई चुनाव ड्यूटी नहीं दी जाएगी। संबंधित राज्य सरकारों को निर्देश दिया गया है कि वे भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के नामों का एक पैनल आयोग को भेजें और स्थानांतरित किए गए अधिकारियों के स्थान पर ‘शॉर्टलिस्ट’ किए गए लोगों को नियुक्त किया जाएगा।

Web Title: LS polls 2024 ECI transfers 8 DM and 12 SP in five states namely Assam, Bihar, Odisha, Jharkhand and Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे