लाइव न्यूज़ :

LS Elections 2024: बिहार में पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण पर सभी दलों ने झोंकी अपनी पूरी ताकत, ओवैसी बिगाड़ सकते हैं 'इंडिया' का खेल

By एस पी सिन्हा | Updated: April 19, 2024 16:26 IST

Bihar Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण में 26 अप्रैल को बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका और भागलपुर में महा मुकाबला देखने को मिलेगा।

Open in App

पटना: लोकसभा चुनाव में पहले चरण में शुक्रवार को बिहार की 4 सीटों पर मतदान संपन्न होने के साथ ही दूसरे चरण का मैदान भी सजने लगा है। अब सभी दलों का ध्यान दूसरे चरण पर केंद्रित हो गया है। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका और भागलपुर में महा मुकाबला देखने को मिलेगा। किशनगंज लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में विपक्ष को जीत का स्वाद चखने को मिला था। वहीं एनडीए व महागठबंधन के अलावे एआईएमआईएम को लेकर भी इस सीट पर होने वाला घमासान बेहद दिलचस्प होगा।

किशनगंज संसदीय सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत मिली थी। जदयू के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे थे, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को तीसरा स्थान मिला था। बिहार में एनडीए ने 40 में 39 सीटें जीती थीं, लेकिन एक किशनगंज सीट ही ऐसा था जिस पर एनडीए को हार का सामना करना पड़ा और गठबंधन बिहार में विपक्ष को क्लीन स्वीप नहीं कर सकी थी। इस बार भी कांग्रेस ने ही अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। जबकि एनडीए की ओर से जदयू ने नए उम्मीदवार को टिकट थमाया है। वहीं एआईएमआईएम ने फिर एक बार अख्तरुल इमान को ही अपना उम्मीदवार बनाया है। किशनगंज में जदयू ने मास्टर मुजाहिद को उम्मीदवार बनाया है तो कांग्रेस ने मोहम्मद जावेद जो फिर से मैदान में उतार दिया है। 

वहीं, कटिहार में जदयू ने दुलालचंद गोस्वामी को टिकट दिया है तो कांग्रेस ने तारिक अनवर को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि पूर्णियामें जदयू ने संतोष कुशवाहा को फिर से मैदान में उतारा है तो राजद ने बीमा भारती को टिकट दिया है। हालांकि यहां कांग्रेस से बगावत कर मैदान में उतरे पप्पू यादव मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में लगे हुए हैं। वहीं, भागलपुर में जदयू ने अजय मंडल को फिर से टिकट दिया है तो कांग्रेस ने विधायक अजीत शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि बांका में जदयू ने गिरधारी यादव को तो राजद ने जयप्रकाश नारायण यादव पर दाव खेला है। सीमांचल में शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किशनगंज में जनसभा को संबोधित किया। 

उधर, एआईएमआईएम नेता आदिल हसन ने बताया कि 20 अप्रैल को पार्टी सुप्रीमो बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज में आयेंगे और लगभग पांच दिनों तक यही कैंप कर पार्टी प्रत्याशी अख्तरुल इमान के पक्ष में कई सभा, जनसंपर्क अभियान और रोड शो करेंगे। वहीं जदयू प्रत्याशी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसभा को संबोधित करेंगे। वैसे तो बिहार में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है, लेकिन कुछ सीटों पर निर्दलीय के अलावे अन्य दलों उम्मीदवार ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024बिहार लोकसभा चुनाव २०२४किशनगंजकटिहारपूर्णियाबांकाभागलपुर
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टबिहार में कटिहार वृहद आश्रय बालिका गृह की फरार बच्चियों ने किया आश्चर्यजनक खुलासा, 16-17 साल की बच्चियों को खिलाई जाती है खास तरह की दवा

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की, ऐसे करें चेक

भारतChhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: भाजपा 10 और कांग्रेस 0?, नगरपालिका में 35 और नगर पंचायत में 81 सीट पर कब्जा, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में किया क्लीन स्वीप!

भारतसंसदीय समिति मार्क जुकरबर्ग की लोकसभा चुनाव संबंधी टिप्पणी पर मेटा को करेगी तलब

भारतManmohan Singh death: देशभक्ति, शौर्य और सेवा का मूल्य केवल 4 साल?, 2024 लोकसभा चुनाव में पत्र लिखकर पीएम मोदी की आलोचना...

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत