राजस्थानः शादी की खुशियां मातम में बदलीं, LPG सिलेंडर फटने से 9 लोगों की मौत

By रामदीप मिश्रा | Published: February 17, 2018 02:12 PM2018-02-17T14:12:39+5:302018-02-17T14:12:44+5:30

सिलेंडर ब्लास्ट कुमावत समाज भवन में चल रहे हेमंत पटलेचा के शादी समारोह में हुआ और भवन की पूरी इमारत धराशायी हो गई।

lpg cylinder blast in ajmer beawar and many killed | राजस्थानः शादी की खुशियां मातम में बदलीं, LPG सिलेंडर फटने से 9 लोगों की मौत

राजस्थानः शादी की खुशियां मातम में बदलीं, LPG सिलेंडर फटने से 9 लोगों की मौत

जयपुर, 17 फरवरी। अजमेर जिले के ब्यावर में शुक्रवार देर शाम शादी समारोह में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा एलपीजी सिलेंडर फटने से हुआ है और इतना भीषण धमाका हुआ, जिससे बिल्डिंग की छत गिर गई और आसपास की कई मकानों में नुकसान हुआ है। शादी समारोह में हुए इस हादसे में देखते ही देखते खुशियां मातम में बदल गईं। 

खबरों के मुताबित, सिलेंडर ब्लास्ट कुमावत समाज भवन में चल रहे हेमंत पटलेचा के शादी समारोह में हुआ और भवन की पूरी इमारत धराशायी हो गई, जिसमें दर्जनों लोग दब गए। अब तक इस हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जिसमें दो मासूम भी शामिल हैं। जब हादसा हुआ उस समय मायरे का कार्यक्रम चल रहा था। 

पुलिस ने इस मामले पर बताया है कि हादसा एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर मे रिफलिंग करने के कारण हुआ। वहीं सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी  मौके पर पहुंच गए। साथ ही एनडीआरएफ की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है। आशंका है कि अभी मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि जिस समय गैस का रिसाव हो रहा था उस समय गैस की बदबू आ रही थी, जिसके बाद शादी समारोह स्थल पर जाकर इस बारे में बताया गया, लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Web Title: lpg cylinder blast in ajmer beawar and many killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे