लाइव न्यूज़ :

मंदिरों में लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध! शिवराज चौहान ने कहा- दूसरे धार्मिक स्थलों पर भी लागू करवाएं आदेश

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 29, 2020 05:19 IST

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र आहूजा ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसी भी धार्मिक स्थल से लाउड स्पीकर हटाने का कोई आदेश जारी नहीं किया है. उच्चतम न्यायालय व कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के अंतर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्रों को निश्चित निर्धारित अवधि व ध्वनि की निर्धारित मात्रा में उपयोग के पूर्व के दिशा-निर्देशों को ही जारी किया है.  

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश के आष्टा में मंदिरों में लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध लगाए जाने के आदेश के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है.पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान सहित भाजपा नेताओं ने इस आदेश को लेकर नाराजगी जताई है

मध्य प्रदेश के आष्टा में मंदिरों में लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध लगाए जाने के आदेश के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान सहित भाजपा नेताओं ने इस आदेश को लेकर नाराजगी जताई है. पूर्व मुख्यमंत्री ने तो मुख्यमंत्री कमलनाथ को चुनौती तक दे डाली और कहा कि क्या वह दूसरे धार्मिक स्थलों पर भी ये आदेश लागू करवाएंगे.

दरअसल राज्य के आष्टा में प्रशासन द्वारा रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच मंदिरों में लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं. बताया जाता है कि आष्टा के प्राचीन शंकर मंदिर से प्रशासन ने लाउड स्पीकर हटाने का आदेश दिया था, मंदिर समिति का आरोप है कि प्रशासन की ओर से यह आदेश दिया गया है कि अगर प्रतिबंधित अवधि में लाउड स्पीकर मंदिर में बजा, तो उसे जब्त कर लिया जाएगा.

प्रशासन के इस आदेश के जारी होते ही भाजपा नेताओं की नाराजगी भी सामने आई है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान ने ट्वीट कर आदेश को शर्मनाक बताया और कहा कि यह तुष्टिकर है. उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ, कोलाहल नियंत्रण के नाम पर मंदिर से स्पीकर हटाने का जो आदेश जारी हुआ है, क्या रात 10 से सुबह 6 के बीच स्पीकर का उपयोग करने वाले दूसरे धार्मिक स्थलों पर भी आप यह लागू करवा पाएंगे?

प्रदेश के मुखिया की दृष्टि में तो सभी धर्म समान होने चाहिए, या नहीं? वहीं भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने मुख्यमंत्री कमलनाथ तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा कि यदि कोलाहल नियंत्रण कानून है तो वह केवल मंदिरों के लिए नहीं हो सकता. आपके जीवन में यदि कोई पारदर्शिता बची है तो रात के 10 से सुबह के 6 बजे तक इसे सभी धार्मिक स्थलों पर लागू कराइए, वरना न आष्टा के मंदिर से स्पीकर हटेंगे, न किसी और मंदिर से.

हिन्दू उत्सव समिति ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

हिंदू उत्सव समिति द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक पत्र लिखा गया है. इसमें कहा गया है कि प्रशासन ने प्राचीन शंकर मंदिर आष्टा के पंडित हेमंत गिरी और समिति सदस्यों को तहसील कार्यालय बुलाकर चेतावनी दी है. हमसे कहा गया कि हमें ऊपर से शासन का आदेश आया है कि मंदिर में लाउड स्पीकर नहीं बजेगा, अन्यथा उसे जब्त कर लिया जाएगा.

समिति की ओर से कहा गया है कि मंदिर में सुबह के वक्त भस्म आरती बरसों से होती आ रही है. इस प्रकार अचानक शासन के आदेश की बात कहकर उस परंपरा को बंद कराना कहां तक ठीक है. समिति ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रशासन के इस आदेश को निरस्त कराया जाए.

सरकार ने जारी नहीं किए आदेश, झूठ बोल रहे शिवराज

मध्य प्रदेशकांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र आहूजा ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसी भी धार्मिक स्थल से लाउड स्पीकर हटाने का कोई आदेश जारी नहीं किया है. उच्चतम न्यायालय व कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के अंतर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्रों को निश्चित निर्धारित अवधि व ध्वनि की निर्धारित मात्रा में उपयोग के पूर्व के दिशा-निर्देशों को ही जारी किया है.  

उन्होंने कहा कि झूठ फैलाने में माहिर भाजपा व पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने झूठ बोलना शुरू कर दिया है कि सरकार ने मंदिरों से लाउड स्पीकर हटाने का आदेश जारी कर दिया है, जबकि आदेश में कही भी किसी भी धार्मिक स्थल का जिक्र तक नहीं है.  उन्होंने कहा कि इन फुरसती भाजपाईयों को झूठ बोलने के सिवा कोई काम नहीं.

टॅग्स :मध्य प्रदेशकमलनाथकांग्रेसशिवराज सिंह चौहानभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत