सर्राफा व्यवसाई से लूट : तीन पुलिसकर्मियों समेत छह आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: January 21, 2021 21:32 IST2021-01-21T21:32:16+5:302021-01-21T21:32:16+5:30

सर्राफा व्यवसाई से लूट : तीन पुलिसकर्मियों समेत छह आरोपी गिरफ्तार
गोरखपुर (उप्र), 21 जनवरी गोरखपुर में एक सर्राफा व्यवसाई से लूट के आरोप में बृहस्पतिवार को तीन पुलिसकर्मियों समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार ने बताया कि बुधवार को हुई लूट की इस वारदात के मामले में पुलिस ने आज कैंट थानाक्षेत्र के पैडलेगंज इलाके में तीन पुलिसकर्मियों समेत लूट के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों के पास से 19 लाख रुपये नकद, करीब 12 लाख रुपये मूल्य का सोना तथा चार लाख रुपये की चांदी और वारदात में इस्तेमाल की गई एक लग्जरी कार बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि सर्राफा व्यवसाई दीपक वर्मा और महाराजगंज में सर्राफा की दुकान पर काम करने वाले राजू वर्मा बुधवार की सुबह बस से गोरखपुर आए थे और लखनऊ जाने के लिए दूसरी बस पर बैठे थे। उन्होंने बताया कि बस चलने वाली थी कि तभी उसमें तीन पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घुस आए और दीपक तथा राजू को नीचे उतरने को कहा।
कुमार ने बताया कि राजू और दीपक को नौसढ़ इलाके में ले जाया गया और उनकी पिटाई करने के बाद उनसे सोने-चांदी तथा नकदी से भरा बैग छीन लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में बस्ती जिले में स्थित पुरानी बस्ती थाने के दारोगा धर्मेंद्र यादव और सिपाही महेंद्र यादव तथा संतोष यादव भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बस्ती पुलिस प्रशासन ने इस मामले में इन तीन पुलिसकर्मियों समेत पुरानी बस्ती थाने में तैनात 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
बस्ती के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि तीनों गिरफ्तार पुलिस कर्मियों की बर्खास्तगी की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि बाकी नौ पुलिसकर्मियों को इसलिए निलंबित किया गया है क्योंकि उन्होंने लूट में शामिल तीन पुलिसकर्मियों की वारदात के दिन थाने से गैर हाजिरी के बारे में अधिकारियों को सूचित नहीं किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।