बिहार में तेज हुई जुबानी जंग, तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार को कहा-'चाचा 420'

By एस पी सिन्हा | Published: May 12, 2019 03:16 PM2019-05-12T15:16:45+5:302019-05-12T15:16:45+5:30

इससे पहले तेजस्वी ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा था. मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 11 लड़कियों की कथित तौर पर हत्या का सीबीआई द्वारा सुप्रीम कोर्ट में किए गए खुलासे के मद्देनजर राजद ने नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की थी.

loksabha elections 2019: tejaswi Yadav called Uncle-420 to CM Nitish Kumar | बिहार में तेज हुई जुबानी जंग, तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार को कहा-'चाचा 420'

तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर कहा कि 11 बच्चियों की हत्या कर गाड दिया. हिंदू रीति से दाह-संस्कार भी नहीं किया.

Highlightsबालिका गृह में लड़कियों का यौन उत्पीड़न किए जाने का मामला 2018 में सामने आया था. सीबीआई ने अपने हलफनामे में कहा है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और उसके सहयोगियों ने 11 लड़कियों की हत्या की.

बिहार में चुनावी घमासान के दरमियां नेताओं का चुनाव प्रचार चटक रंग लिए हुए या रंग-बिरंगा नहीं हो रहा है. मतदाताओं को लुभाने के कोई नए तरीके नहीं दिख रहे हैं बल्कि बदजुबानी का माहौल तीखा दिख रहा है. विरोधियों पर प्रहार करने के लिए तीखे शब्दों के प्रयोग तो हो रहे हैं. इसी कडी में राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चाचा 420 कहा है. 

तेजस्वी ने ट्वीट किया, 'सुनिए आदरणीय शाहनवाज साहब, हां मेरे चाचा 420 हैं. बचपन में एक फिल्म देखी थी चाची-420, लेकिन अब तो जवानी में चाचा-420 रियल टाइम में देख रहा हूं. आप भी तो चाचा की 420 का ही शिकार हुए हैं. आपने स्वीकारा कि चाचा 420 ने आपका टिकट कटवाया, और हां आपके सुशील मोदी बडके भारी सृजन चोर हैं.' 

इससे पहले तेजस्वी ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा था. मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 11 लड़कियों की कथित तौर पर हत्या का सीबीआई द्वारा सुप्रीम कोर्ट में किए गए खुलासे के मद्देनजर राजद ने नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की थी. इस बालिका गृह में लड़कियों का यौन उत्पीड़न किए जाने का मामला 2018 में सामने आया था. 

राजद नेता ने कहा कि यदि नीतीश इस्तीफा नहीं देना चाहते हैं तो राज्यपाल लालजी टंडन को राज्य से सहायता प्राप्त बालिका गृह में रहने वाली 11 लड़कियों की जान की हिफाजत करने में नीतीश सरकार के अक्षम रहने को लेकर उन्हें (मुख्यमंत्री को) बर्खास्त कर देना चाहिए. शीर्ष न्यायालय में सीबीआई के एक हलफनामा दाखिल करने के एक दिन बाद लालू प्रसाद यादव नीत राजद ने मुख्यमंत्री पर अपना हमला तेज करते हुए नीतीश को बर्खास्त करने का राज्यपाल से अनुरोध किया.

यहां बता दें कि सीबीआई ने अपने हलफनामे में कहा है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और उसके सहयोगियों ने 11 लड़कियों की हत्या की. बालिका गृह परिसर से ढेर सारी हड्डियां बरामद हुई हैं. तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर कहा कि 11 बच्चियों की हत्या कर गाड दिया. हिंदू रीति से दाह-संस्कार भी नहीं किया. बाकी बच्चियां अभी भी गायब हैं.

Web Title: loksabha elections 2019: tejaswi Yadav called Uncle-420 to CM Nitish Kumar