Lokmat Parliamentary Awards: राज्यसभा सांसद वंदना चव्हाण को मिला वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला सांसद का पुरस्कार

By रुस्तम राणा | Published: March 14, 2023 06:26 PM2023-03-14T18:26:33+5:302023-04-28T14:35:58+5:30

राज्यसभा सांसद वंदना चव्हाण को राज्यसभा में उनके उत्कृष्ट कार्य और योगदान के लिए यह पुरस्कार मिला है। वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सदस्य हैं।

Lokmat Parliamentary Awards: Rajya Sabha MP Vandana Chavan received the Best Woman Parliamentarian of the Year Award | Lokmat Parliamentary Awards: राज्यसभा सांसद वंदना चव्हाण को मिला वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला सांसद का पुरस्कार

Lokmat Parliamentary Awards: राज्यसभा सांसद वंदना चव्हाण को मिला वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला सांसद का पुरस्कार

Highlightsपूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी मौजूद रहे।

Lokmat Parliamentary Awards: एनसीपी की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद वंदना चव्हाण को लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड्स में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला सांसद (Best Woman Parliamentarian of the Year) के खिताब से नवाजा गया है। राज्यसभा में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें यह पुरस्कार मिला है। साल 2012 से वह राज्य सभा सांसद हैं। 

वंदना चव्हाण मार्च 1997-1998 की अवधि के लिए पुणे की महापौर चुनी गईं। महापौर के रूप में, उन्होंने अपनी पार्टी के भीतर और बाहर प्रतिरोध के बीच, किनारे के गांवों की विकास योजना में जैव विविधता पार्क (बीडीपी) की अवधारणा को शामिल किया। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि कांग्रेस नेता सुरेश कलमाडी ने उन्हें राजनीति में ब्रेक दिया था, लेकिन बाद में चव्हाण ने एनसीपी में जाना पसंद किया।

मंगलवार को नई दिल्ली में लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड्स के चौथे संस्करण को आयोजित किया गया था। देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे और उनके द्वारा ही यह अवॉर्ड वंदना चव्हाण को दिया गया। यह भव्य समारोह दिल्ली के संसद मार्ग स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में केंद्रीय लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्योग मंत्री नारायण राणे, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष एवं सांसद शरद पवार, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी आदि नेता मौजूद रहे।

Web Title: Lokmat Parliamentary Awards: Rajya Sabha MP Vandana Chavan received the Best Woman Parliamentarian of the Year Award

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे