Lokmat Parliamentary Awards 2023: लोकमत' नेशनल कॉन्क्लेव में राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का पीएम पर हमला, -'वह सुपर कॉन्फिडेंट हैं कहीं ईवीएम से सेटिंग तो नहीं'

By धीरज मिश्रा | Published: February 6, 2024 01:01 PM2024-02-06T13:01:01+5:302024-02-06T13:02:43+5:30

राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश के प्रधानमंत्री बहुत ही कॉन्फिडेंट हैं। क्या ईवीएम की सेटिंग तो नहीं है

Lokmat Parliamentary Awards Rajya Sabha MP Priyanka Chaturvedi attack on pm modi she said He is super confident is it EVM tampering | Lokmat Parliamentary Awards 2023: लोकमत' नेशनल कॉन्क्लेव में राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का पीएम पर हमला, -'वह सुपर कॉन्फिडेंट हैं कहीं ईवीएम से सेटिंग तो नहीं'

फाइल फोटो

Highlightsराज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश के प्रधानमंत्री बहुत ही कॉन्फिडेंट हैंलोकसभा चुनाव में बीजेपी 370 सीट और एनडीए 400 के आंकड़े को पार करेगा क्या ईवीएम से सेटिंग तो नहीं देश ने इमरजेंसी देखी और इंदिरा गांधी को हारते और जीतते हुए भी देखा है

Lokmat Parliamentary Awards 2023: सर्वाधिक विश्वसनीय और प्रतिष्ठित ‘लोकमत’ संसदीय पुरस्कारों का पांचवां पुरस्कार समारोह आज दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। 'लोकमत' संसदीय पुरस्कार वितरण समारोह से पहले मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 'लोकमत' नेशनल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। 'धर्म और जाति में उलझा लोकतंत्र' विषय पर विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में हिस्सा ले रहीं राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश के प्रधानमंत्री बहुत ही कॉन्फिडेंट हैं। क्या ईवीएम की सेटिंग तो नहीं है। दरअसल, लोकमत' नेशनल कॉन्क्लेव में प्रियंका से सवाल पूछा गया कि पीएम ने संसद में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी 370 सीट और एनडीए 400 के आंकड़े को पार करेगा।

इस पर तंज कसते हुए प्रियंका ने कहा कि वह बहुत ही कॉन्फिडेंट हैं। क्या ईवीएम के साथ सेटिंग हो गई है। उन्होंने कहा कि साल 2014 में जिन वादों पर पीएम आए थे। क्या उनकी सरकार ने पूरा किया। 2 करोड़ नौकरी देने का वायदा किया हुआ। महंगाई कितनी कम हुई। देखिए लोकसभा चुनाव में क्या होगा। वह जनता तय करेगी। जनता ने 10 साल का शासन देख लिया है। उन्होंने कहा कि देश ने इमरजेंसी देखी और इंदिरा गांधी को हारते और जीतते हुए भी देखा है।

बता दें कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष, सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला, दिल्ली की शिक्षा, लोकनिर्माण और बिजली मंत्री आतिशी, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी वक्ताओं में शामिल हैं।

बता दें कि पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार, 6 फरवरी को नई दिल्ली में जनपथ रोड पर स्थित डॉ. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में संपन्न होने जा रहा है। इसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डॉ. फारूक अब्दुल्ला, डॉ. सुभाष कश्यप, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले मौजूद रहेंगे।

Web Title: Lokmat Parliamentary Awards Rajya Sabha MP Priyanka Chaturvedi attack on pm modi she said He is super confident is it EVM tampering

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे