Lokmat Parliamentary Awards 2023: 'लोकमत' नेशनल कॉन्क्लेव में बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी- 'लोकतंत्र की हत्या हुई, 150 सांसद पहली बार संस्पेंड हुए'

By आकाश चौरसिया | Published: February 6, 2024 11:50 AM2024-02-06T11:50:28+5:302024-02-06T13:22:37+5:30

'लोकमत' संसदीय पुरस्कार वितरण समारोह से पहले मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 'लोकमत' नेशनल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया।  'धर्म और जाति में उलझा लोकतंत्र' विषय पर विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार रखे।

Lokmat Parliamentary Awards 2023 Priyanka Chaturvedi spoke in Lokmat National Conclave Democracy was murdered 150 MPs were suspended for the first time | Lokmat Parliamentary Awards 2023: 'लोकमत' नेशनल कॉन्क्लेव में बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी- 'लोकतंत्र की हत्या हुई, 150 सांसद पहली बार संस्पेंड हुए'

फाइल फोटो

Highlightsराज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की हत्या हुई हैइसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहली बार 150 सांसद सस्पेंड हुए हैंईडी, सीबीआई से आप डरने लगे हैं क्या, विपक्ष के लोगों को ही घेरते हैं- प्रियंका चतुर्वेदी

Lokmat Parliamentary Awards 2023: सर्वाधिक विश्वसनीय और प्रतिष्ठित 'लोकमत' संसदीय पुरस्कारों का पांचवां पुरस्कार समारोह आज दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। 'लोकमत' संसदीय पुरस्कार वितरण समारोह से पहले मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 'लोकमत' नेशनल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया।  'धर्म और जाति में उलझा लोकतंत्र' विषय पर विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में हिस्सा ले रहीं शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र की हत्या हुई है और पहली बार 150 सांसद सस्पेंड हुए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का सरकार गलत उपयोग किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल सरकार विपक्ष के नेताओं पर ही कर रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तब मुसीबत में आता है, जब सरकार से पूछो कि क्या रोजगार कम हुआ, तेल के दाम बढ़े, वो इस पर कहेंगे कि विपक्ष गलत बात कर रहे हैं।

सरकार के खिलाफ बोले या कोई प्रश्न उठाओ, तो ईडी और सीबीआई घर आ जाएगी। उन्होंने सरकार से पूछा कि विपक्ष पर ही क्यों ऐसी कार्रवाई हो रही, सवाल करने पर संसद से निलंबित कर दिया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सारे विपक्षी नेता जेल में हैं और आज के समय में जो सरकार के खिलाफ बोलेगा, उसे जेल में डाल दिया जाएगा। 

शिवसेना सांसद प्रियंका ने केंद्रीय एजंसियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा, ईडी और सीबीआई की भी कुछ जवाबदेही होती है, इन एजेंसी की जांच में 4 गुना इजाफा हुआ, जिसकी जांच की आंच लगभग विपक्ष पर रही। उन्होंने कहा कि अगर कोई विपक्षी नेता सत्तापक्ष के साथ आ जाए, उसे सरकार क्लिनचीट दे देती है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने बताया कि पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में कहा था कि अजित पवार ने 48 करोड़ रुपए का घोटाला किया और एनसीपी एक 'नेशनली करप्ट पार्टी' है। लेकिन 48 घंटे के भीतर अजित पवार के सत्तापक्ष के साथ आते ही अजित पवार से जुड़ी सभी फाइल बंद हो गई। 

कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष, सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला, दिल्ली की शिक्षा, लोकनिर्माण और बिजली मंत्री आतिशी, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी वक्ताओं में शामिल हैं।

बता दें कि पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार, 6 फरवरी को नई दिल्ली में जनपथ रोड पर स्थित डॉ. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में संपन्न होने जा रहा है। इसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डॉ. फारूक अब्दुल्ला, डॉ. सुभाष कश्यप, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले मौजूद रहेंगे।

लोकमत पार्लियामेंटरी अवार्ड समिति के अध्यक्ष एवं लोकसभा के पूर्व महासचिव एवं संविधान विशेषज्ञ डॉ. सुभाष कश्यप की अध्यक्षता वाली जूरी ने संसदीय पुरस्कारों के लिए राज्यसभा और लोकसभा से चार-चार सांसदों का चयन किया। इस जूरी में लोकमत मीडिया समूह के एडिटोरियल बोर्ड के चेयरमैन एवं पूर्व सांसद डॉ. विजय दर्डा, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीररंजन चौधरी, सांसद भवतृहरि महताब, सांसद सी. आर. पाटिल, सांसद एन. के. प्रेमचंद्रन, सांसद तिरुचि शिवा, सांसद डॉ. रजनी पाटिल, एबीपी न्यूज के कार्यकारी उपाध्यक्ष राजीव खांडेकर और लोकमत समूह के राष्ट्रीय संपादक हरीश गुप्ता शामिल थे।

Web Title: Lokmat Parliamentary Awards 2023 Priyanka Chaturvedi spoke in Lokmat National Conclave Democracy was murdered 150 MPs were suspended for the first time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे