Lokmat Parliamentary Awards 2023: मोदी सरकार पर जमकर बरसीं प्रियंका चतुर्वेदी, पायलेट ने भाजपा को आड़े हाथों लिया

By रुस्तम राणा | Published: February 6, 2024 05:31 PM2024-02-06T17:31:05+5:302024-02-06T17:35:49+5:30

इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र पर विपक्ष को जाँच एजेंसियों से डराने-धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ईडी, आईटी और सीबीआई का नाम सुनकर लोग डरने लगे हैं। जबकि कांग्रेस नेता सचिन पायलेट ने भाजपा पर सीधे विपक्ष को समाप्त करने का आरोप लगाया।

Lokmat Parliamentary Awards 2023: Priyanka Chaturvedi lashed out at Modi government, Pilot took on BJP | Lokmat Parliamentary Awards 2023: मोदी सरकार पर जमकर बरसीं प्रियंका चतुर्वेदी, पायलेट ने भाजपा को आड़े हाथों लिया

Lokmat Parliamentary Awards 2023: मोदी सरकार पर जमकर बरसीं प्रियंका चतुर्वेदी, पायलेट ने भाजपा को आड़े हाथों लिया

Highlightsप्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र पर विपक्ष को जाँच एजेंसियों से डराने-धमकाने का आरोप लगायाउन्होंने विपक्षी सांसदों पर संसद सत्र के दौरान हुई कार्रवाई को लेकर भी केंद्र पर निशाना साधावहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा विपक्ष को खत्म करना चाहती है

नई दिल्ली: प्रतिष्ठित ‘लोकमत’ संसदीय पुरस्कारों का पांचवां पुरस्कार समारोह मंगलवार को दिल्ली में आयोजित किया गया। ‘लोकमत’ संसदीय पुरस्कार वितरण समारोह से पहले ‘लोकमत’ नेशनल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इस दौरान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र पर विपक्ष को जाँच एजेंसियों से डराने-धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ईडी, आईटी और सीबीआई का नाम सुनकर लोग डरने लगे हैं। 

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इन एजेंसियों का प्रयोग विपक्ष की आवाज दबाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं पर 97 प्रतिशत से ज्यादा मामले हैं लेकिन आरोप साबित होने की दर केवल 2 से 3 प्रतिशत है। उन्होंने विपक्षी सांसदों पर संसद सत्र के दौरान हुई कार्रवाई को लेकर भी केंद्र पर निशाना साधा। साथ ही महाराष्ट्र में अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी पार्टी को सरकार में शामिल करने को लेकर हमला बोला। 

वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलेट ने भाजपा पर सीधे विपक्ष को समाप्त करने का आरोप लगाया। सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा विपक्ष को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियों के माध्यम से विपक्ष के नेताओं का चरित्र हनन किया जा रहा है। पायलट ने कहा कि जो भी बीजेपी के विरोध में आ गया उसकी शामत आनी तय है। उन्होंने कहा कि जो भाजपा के साथ चला गया वह उसी दिन से पाक-साफ हो जाता है। 

भाजपा में जाने वाले अपने साथियों के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि किसी की मजबूरी हो सकती है, किसी का मन बदल गया होगा। उन्होंने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि एजेंसी के आंकड़े कहते हैं कि 95 प्रतिशत मामले विपक्ष के नेताओं दर्ज किए जाते हैं। मोदी सरकार पर हमलावर रुख अपनाते पायलट ने कहा कि 10 साल में मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया। 

वहीं करप्शन पर भाजपा क्या कर रही है, किसी भी चीज की जांच नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के पास नौकरी और महंगाई पर कोई जवाब नहीं है। पायलट ने कहा कि भारत एक धार्मिक देश है लेकिन राम मंदिर आड़ में राजनीति हो रही है।
 

Web Title: Lokmat Parliamentary Awards 2023: Priyanka Chaturvedi lashed out at Modi government, Pilot took on BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे