Lokmat Parliamentary Awards: ममता बनर्जी पर असदुद्दीन ओवैसी का निशाना, कहा- 'उनकी यही समस्या है कि बस हम चौधरी'

By विनीत कुमार | Published: December 10, 2019 04:28 PM2019-12-10T16:28:58+5:302019-12-10T16:32:47+5:30

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा ममता उन पर दोष मढ़ती हैं लेकिन बताएं कि बीजेपी बंगाल में लोकसभा चुनाव में 15 सीट कैसे जीत गई। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि सबको सूट करता हूं कि उन्हें विलेन बनाकर रखा जाए।

Lokmat Parliamentary Awards 2019 asaduddin owaisi attacks Mamata Banerjee asks what she did to West Bengal Muslim | Lokmat Parliamentary Awards: ममता बनर्जी पर असदुद्दीन ओवैसी का निशाना, कहा- 'उनकी यही समस्या है कि बस हम चौधरी'

ममता बनर्जी बताएं कि उन्होंने पश्चिम बंगाल में मुसलमानों के लिए क्या किया है: ओवैसी

Highlightsदेश की सभी पार्टियों को सूट करता है कि मुझे विलेन बनाकर रखा जाए: असुद्दीन ओवैसीममता बनर्जी बताएं कि उन्होंने पश्चिम बंगाल में मुसलमानों के लिए क्या किया है: ओवैसी

Lokmat Parliamentary Awards 2019:असदुद्दीन ओवैसी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बताएं कि उन्होंने पश्चिम बंगाल में मुसलमानों के लिए क्या किया। ओवैसी ने कहा कि देश की सभी पार्टियों को सूट करता है कि वे उन्हें विलेन बनाकर रखें। ओवैसी के अनुसार बीजेपी अपने हिसाब से उन्हें किसी खास रंग में रंगने का काम करती है जबकि दूसरी सेकुलर पार्टियां उन्हें दूसरे तरीके से विलेन के तौर पर पेश करती हैं।

लोकमत नेशनल कॉनक्लेव-2019 के एक सत्र में हिस्सा लेते हुए ओवैसी ने कहा, 'ममता बनर्जी कहती हैं कि मैं एक्सट्रीम हूं। वे बताएं कि मुझमें ऐसा क्या हैं। ममता बनर्जी की यही समस्या है कि तुम कौन, हम चौधरी हैं। ममता अगर सत्ता में हैं तो बताएं कि उन्होंने बंगाल के मुस्लिमों के लिए क्या किया। उन्होंने मुस्लिमों की शिक्षा और उनके विकास के लिए क्या किया।'

ओवैसी ने कहा ममता उन पर दोष मढ़ती हैं लेकिन बताएं कि बीजेपी बंगाल में लोकसभा चुनाव में 15 सीट कैसे जीत गई। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि सबको सूट करता हूं कि उन्हें विलेन बनाकर रखा जाए। ओवैसी ने कहा, 'बीजेपी उन्हें गद्दार बताती है। दूसरी पार्टियां जैसे कांग्रेस और अन्य कहते हैं कि ये वोट काटने आया है।'

ओवैसी ने नागरिक संशोधन विधेयक को लेकर बीजेपी पर भी निशाना साधा। ओवैसी ने संविधान विरोधी और गांधी विरोधी बताया है। ओवैसी ने कहा कि नागरिक संशोधन विधेयक न केवल संविधान विरोधी है बल्कि गांधी और अंबेडकर विरोधी भी है। ओवैसी ने कहा कि जिन्होंने आजादी के बाद संविधान बनाया पीएम नरेंद्र मोदी से ज्यादा होशियार थे। ओवैसी ने साथ ही साफ लफ्जों में कहा कि बीजेपी जो भी चीजें कर रही हैं, वे बिल्कुल उससे इत्तेफाक नहीं रखते।

Web Title: Lokmat Parliamentary Awards 2019 asaduddin owaisi attacks Mamata Banerjee asks what she did to West Bengal Muslim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे