Lokmat National Conclave and Parliamentary Awards: मिली जुली सरकारें जिनका कोई विजन नहीं है, उससे देश को नुकसान होता है: पीयूष गोयल

LIVE

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 10, 2019 01:29 PM2019-12-10T13:29:00+5:302019-12-10T17:42:25+5:30

Lokmat Conclave and Parliamentary Awards 2019 LIVE: चुनिंदा सांसदों को जिन श्रेणियों में पुरस्कार दिया जाता है उनमें लोकसभा एवं राज्यसभा से लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ सांसद, सर्वश्रेष्ठ महिला सांसद और प्रथम बार संसद पहुंची सर्वश्रेष्ठ महिला सांसद शामिल हैं।

Lokmat National Conclave and Parliamentary Awards 2019 LIVE update organising in News Delhi | Lokmat National Conclave and Parliamentary Awards: मिली जुली सरकारें जिनका कोई विजन नहीं है, उससे देश को नुकसान होता है: पीयूष गोयल

Lokmat National Conclave and Parliamentary Awards: मिली जुली सरकारें जिनका कोई विजन नहीं है, उससे देश को नुकसान होता है: पीयूष गोयल

HighlightsLokmat Conclave and Parliamentary Awards 2019: लोकमत संसदीय पुरस्कार समारोह की तीसरी श्रृंखलाउत्कृष्ठ सेवाएं देने वाले चुनिंदा सांसदों को सम्मानित करने की है परंपरा

Lokmat National Conclave and Parliamentary Awards: लोकमत कॉनक्लेव के मौके पर नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) का मुद्दा छाया रहा। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जहां बीजेपी पर सभी बातों का दोष जवाहर लाल नेहरू पर मढ़ने का आरोप लगाया वहीं एआईएमआईए प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस विधेयक को विभाजन की कोशिश बताया।

वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति की महत्वकांक्षा के लिए कांग्रेस ने देश के विभाजन को अंजाम दिया। लोकमत कॉनक्लेव के चर्चा का विषय 'भारतीय राजनीति में क्षेत्रीय पार्टियों की भूमिका' थी। इस पर सभी ने अपनी राय रखी।

बता दें कि संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्य सभा में अपनी उत्कृष्ठ सेवाएं देने वाले चुनिंदा सांसदों को सम्मानित करने के लिए लोकमत समाचार पत्र समूह द्वारा हर वर्ष की तरह लोकमत संसदीय पुरस्कार समारोह 2019 का भी आयोजन किया जा रहा है।

यह सम्मान उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू द्वारा आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ, नई दिल्ली में प्रदान किए जाएंगे। इस समारोह में लोकसभा एवं राज्यसभा के चार-चार चुनिंदा सांसदों को सम्मानित किया जाएगा, जिनका चयन शरद पवार की अध्यक्षता वाली 9 सदस्यीय चयन समिति द्वारा किया गया है।

LIVE

Get Latest Updates

05:44 PM


रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- 'शिवसेना के अरविंद सामंत के लिए मैंने गली-गली कैंपेन किया है, दक्षिण मुंबई की जनता शिवसेना को वोट नहीं देना चाहती. हमें क्या मालूम था कि बेवफाई होगी।'

05:44 PM

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, मिली जुली सरकारें जिनका कोई विजन नहीं है, उससे देश को नुकसान होता है

04:34 PM

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, कल जो बिल पास हुआ है, वो विभाजन की कोशिश है. जब तक जिंदा रहूंगा, देश का विभाजन नहीं होने दूंगा

04:34 PM

जो इस देश को बांटना चाहते हैं हमें उन्हें सत्ता से बाहर करना है :  ओवैसी

04:31 PM

पीएम बनने के सवाल पर असदुद्दीन ओवैसी बोले- मैं उतनी दूर का नहीं सोचता, मुझे बनना भी नहीं है. युवाओं को आगे आना चाहिए

04:29 PM

बीजेपी को वोटर आपको वोट क्यों देगा? असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, हम काम कर रहे हैं, बिहार के किशनगंज में जीत मिली, सिर्फ मुस्लिम वोटों के सहारे जीत नहीं मिली है

04:25 PM

मैं सिर्फ मुस्लिमों का नहीं, पूरे देश के सभी समुदायों का नेतृत्व करता हूं :  ओवैसी

04:24 PM

मुस्लिम समाज पूरी तरह बदल चुका है और देश की तरक्की चाहता है :  ओवैसी

04:20 PM

देश के कमजोर तबके के लोगों का देश की तरक्की के लिए ताकतवर होना जरूरी :  ओवैसी

04:18 PM

मुझे 56 इंच का सीना दिखाने की जरूरत नहीं, मैं अपनी फकीरी में खुश हूं  :  ओवैसी

04:12 PM

ममता बनर्जी ने आज तक बंगाल के मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया :  ओवैसी

04:06 PM

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, नागरिकता संशोधन बिल के जरिए बीजेपी जिन्ना को जिंदा कर रही है

03:55 PM

ओवैसी बोले, अगर एनआरसी में हमारा नाम नहीं आया तो आप सीएबी के सहारे रहेंगे, हम कैसे रहेंगे

03:55 PM

असदुद्दीन ओवैसी बोले, कांग्रेस सांसद शशि थरूर को असम की भी चर्चा करनी चाहिए

03:54 PM

CAB गांधी और अम्बेडकर के विचारों के खिलाफ : असदुद्दीन ओवैसी

03:53 PM

क्षेत्रीय दल लोकतंत्र के लिए अच्छे :  ओवैसी

03:52 PM

संविधान बनाने वाले हमसे बहुत ऊंचे थे :  ओवैसी

03:51 PM

नागरिकता संशोधन बिल संविधान के खिलाफ : ओवैसी

03:50 PM

बीजेपी की किसी भी चीज से इत्तेफाक नहीं रखते : असदुद्दीन ओवैसी

03:42 PM

महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने के सवाल पर शशि थरूर ने कहा- 'हमें लगता है सरकार कार्यकाल पूरा करेगी।'

03:27 PM

नागरिकता संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान अमित शाह के आरोप पर शशि थरूर ने कहा- अमित शाह हर चीज के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हैं।

03:15 PM

लोकमत कॉन्क्लेव का आगाज, शशि थरूर रख रहे हैं अपनी बात। थरूर 'भारतीय राजनीति में क्षेत्रीय दलों की भूमिका' पर अपनी बात रख रहे हैं।

01:34 PM

इन कैटेगरी में दिया जाता है अवॉर्ड

लोकसभा (Lok Sabha) 

1- लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड Lifetime Achievement Award

2- बेस्ट पार्लियामेंट्री ऑफ ईयर अवॉर्ड Best Parliamentarian of the Year Award 2019

3-  बेस्ट विमन पार्लियामेंट्री ऑफ ईयर अवॉर्ड Best Woman Parliamentarian of the Year Award 2019

4- बेस्ट डेब्यू विमन पार्लियामेंट्री ऑफ ईयर अवॉर्ड Best Debut Woman Parliamentarian of the Year Award 2019

राज्य सभा (Rajya Sabha)

1- लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड Lifetime Achievement Award

2- बेस्ट पार्लियामेंट्री ऑफ ईयर अवॉर्ड Best Parliamentarian of the Year Award 2019 

3- बेस्ट विमन पार्लियामेंट्री ऑफ ईयर अवॉर्ड Best Woman Parliamentarian of the Year Award 2019

4- बेस्ट डेब्यू विमन पार्लियामेंट्री ऑफ ईयर अवॉर्ड Best Debut Woman Parliamentarian of the Year Award 2019

01:32 PM

Lokmat Parliamentary Awards

पिछले साल यानी 2018 में मुरली मनोहर जोशी, शरद पवार, निशिकांत दुबे, गुलाम नबी आजाद, रमा देवी, कनीमोझी, हेमामालिनी, छाया वर्मा को पुरस्कृत किया गया था। वहीं, 2017 में बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, शरद यादव, एन.के. प्रेमचंदन, सीताराम येचुरी, सुष्मिता देव, जया बच्चन, मीनाक्षी लेखी और रजनी पाटिल को पुरस्कृत किया गया।

01:32 PM

Lokmat Parliamentary Awards: विशेष ज्यूरी ने किया सांसदों का चयन

पुरस्कृत किए जाने वाले सांसदों के चयन के लिए जो चयन समिति (ज्यूरी) गठित इस बार गठित की गई थी उसमें शरद पवार (अध्यक्ष), सुभाष सी. कश्यप (सह-अध्यक्ष), लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, बीजेपी सांसद सी. आर. पाटिल, आरएसपी सांसद एन.के. प्रेमचंदन, अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल, बीजेपी महासचिव एवं सांसद सरोज पांडे, लोकमत समूह के एडिटोरियल बोर्ड के चेयरमैन व पूर्व सांसद विजय दर्डा, नेटवर्क 18 के प्रबंध निदेशक राहुल जोशी, हिंदी हिंदुस्तान के मुख्य संपादक शशि शेखर और लोकमत के राष्ट्रीय संपादक तथा चयन मंडल के सचिव हरीश गुप्ता शामिल हैं।

Web Title: Lokmat National Conclave and Parliamentary Awards 2019 LIVE update organising in News Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे