लोकमत ने हमेशा विचारों को जोड़ने का काम किया!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 23, 2019 01:46 AM2019-02-23T01:46:03+5:302019-02-23T01:46:03+5:30

विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना कर कामयाबी के शिखर जीतते हुए पूरी दुनिया को मुट्ठी में कर लेने वाले दिग्गज महारत्नों के सम्मान का यह काम ऐसे ही अनवरत चलता रहेगा

Lokmat has always worked to add ideas! | लोकमत ने हमेशा विचारों को जोड़ने का काम किया!

लोकमत ने हमेशा विचारों को जोड़ने का काम किया!

''लोकमत ने ऐसे लोगों के सम्मान की परंपरा शुरू की है जिनका वर्णन कविवर्य बा.भ बोरकर ने सृजन की तड़प वाले लोगों के तौर पर किया था. विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना कर कामयाबी के शिखर जीतते हुए पूरी दुनिया को मुट्ठी में कर लेने वाले दिग्गज महारत्नों के सम्मान का यह काम ऐसे ही अनवरत चलता रहेगा.

'' लोकमत पत्र समूह के एडिटोरियल बोर्ड चेयरमैन व पूर्व राज्यसभा सांसद विजय दर्डा ने समारोह की प्रस्तावना में कहा कि लोकमत केवल एक अखबार नहीं है, उसने विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व काम करने वाले लोगों का समर्थन किया, समाज साकारने में अपना योगदान दिया और यह पुरस्कार उसी का परिणाम है. विजय दर्डा ने कहा, लोकमत ने हमेशा देश जोड़ने का काम किया. विचारों से लोगों को जोड़ने, दिलों को जोड़ने का काम किया.

हम हमेशा से ही वैचारिक जागृति के साथ उसे अमल में लाते हैं. उन्होंने कहा कि अच्छे विचारों की अभिव्यक्ति का जागरण और भविष्य निर्माण करने वाली नई पीढ़ी को प्रेरणा और प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से ही इन पुरस्कारों की शुरुआत की गई है. दिल्ली में संसदीय पुरस्कारों के जरिये सांसदों का सम्मान करते हुए हम गांवों में काम करने वाले सरपंचों को भी नहीं भूले. सरपंचों के सम्मान का समारोह हो, विधिमंडल पुरस्कार हो या फिर सांसदों के सम्मान का संसदरत्न पुरस्कार, लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने के लिए शुरू किए गए.

जिम्मेदारी का अहसास और युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने की भूमिका हमें देश के स्वतंत्रता सेनानी व लोकमत के संस्थापक-संपादक जवाहरलाल दर्डा से विरासत में मिली है. 'सूर ज्योत्सना' पुरस्कार के जरिये संगीत क्षेत्र की नवोदित प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए लोकमत सदैव प्रयासरत है. इस माध्यम से हम नवोदित कलाकारों को सम्मानित कर रहे हैं. पुरस्कार जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से विचारों की अभिव्यक्ति को मंच उपलब्ध कराया जाता है. इन उपक्रमों के माध्यम से कुछ नया कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिले यही हमारा उद्देश्य है.

'लोकमत' देश का पहले क्रमांक का मराठी दैनिक है. देश की राजधानी दिल्ली में भी इसमें पहले ही दिन से प्रचार संख्या के मामले में पहला स्थान हासिल कर लिया है. बदलाव की शुरुआत लोकमत ने खुद से ही की है. सौर ऊर्जा पर छपाई करने वाला यह दुनिया का इकलौता अखबार है. विजय दर्डा ने इस बात का खास उल्लेख करते हुए कहा कि इसके जरिये लोकमत ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी नई दिशा दिखाई है.

Web Title: Lokmat has always worked to add ideas!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे