लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Polls 2024: बिहार में सीटों का बंटवारा में 'इंडिया' गठबंधन में दिखने लगी दरार, जदयू 16 सीट से कम लेने को तैयार नहीं

By एस पी सिन्हा | Updated: January 8, 2024 21:15 IST

पटना में जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि जदयू तो 16 सीट पर लड़ेगी ही, इस पर कोई समझौता नहीं होगा। इसके बाद बिहार में जो सीट बचती है, उसे राजद, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी आपस में बांट ले।

Open in App
ठळक मुद्देजदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि जदयू तो 16 सीट पर लड़ेगी और इस पर कोई समझौता नहीं होगाउन्होंने आगे कहा, इसके बाद बिहार में जो सीट बचती है, उसे राजद, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी आपस में बांट लेंइससे पहले केसी त्यागी ने कहा था कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर कांग्रेस के रवैये से हम चिंतित हैं

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों सियासत गरमायी हुई है। सभी पार्टियां अपने स्तर से चुनाव की तैयारी कर रही है। एक ओर जहां भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है। वहीं मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए एकजुट हुई विपक्षी पार्टियां सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची कर रही हैं। बिहार में इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग का मामला फंसता ही जा रहा है। जदयू अपने तेवर लगातार कड़ा करते जा रहा है। पहले दिल्ली से केसी त्यागी ने बयान दिया और अब पटना में जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि जदयू तो 16 सीट पर लड़ेगी ही, इस पर कोई समझौता नहीं होगा। इसके बाद बिहार में जो सीट बचती है, उसे राजद, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी आपस में बांट ले।

पटना में आज पत्रकारों से बात करते हुए विजेंद्र यादव ने कहा कि फिलहाल 16 सीट पर जदयू के सांसद हैं। इस पर कोई समझौता नहीं होगा। सीटिंग सीट पर कोई बातचीत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जदयू के लिए 16 सीट छोड़ने के बाद भी 24 सीट कांग्रेस, राजद और वामपंथी पार्टियों के लिए बचते हैं। 24 सीट कम नहीं है। उन सीटों को वे पार्टियां आपस में बांट ले। उन्होंने कहा कि जदयू ने बिहार में राजद के साथ गठबंधन किया था। राजद के साथ कांग्रेस, वामपंथी पार्टियां तो पहले से थी हीं। इसलिए राजद उन पार्टियों से बात कर 24 सीटों की शेयरिंग का रास्ता तलाश ले। 

विजेंद्र यादव ने कहा कि वैसे कुछ सीटों की अदला बदली हो सकती है। गठबंधन में कुछ त्याग करना पड़ता है। जदयू कुछ सीटों की अदला बदली करने को तैयार हो सकता है। लेकिन 16 सीट से कम लेने का कोई सवाल ही नहीं हैं। सीटिंग सीट पर कोई समझौता नहीं होगा। जीती हुई सीट जदयू नहीं छोड़ेगी। इससे पहले जदयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने दिल्ली में गठबंधन को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर कांग्रेस के रवैये से हम चिंतित हैं। चुनावी तैयारियों में भाजपा आगे निकलती जा रही है और कांग्रेस के कारण विपक्षी पार्टियों के गठबंधन में सीट शेयरिंग नहीं हो पा रहा है। सीट शेयरिंग में देरी नहीं होनी चाहिये। 

उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है वहां सीट शेयरिंग में कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि वहां किसी दूसरी पार्टी को सीट देना नहीं है। लेकिन जिन राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियां मजबूत हैं, वहां कांग्रेस अनुपात से ज्यादा सीटें मांग रही है। यह अव्यवहारिक है। कांग्रेस को वस्तुस्थिति समझ कर सीट की डिमांड करनी चाहिये। केसी त्यागी ने कहा कि जदयू ने बिहार में पिछले लोकसभा चुनाव में 16 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार के सीट शेयरिंग में 16 सीट से कम पर हम बात करने को भी तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की डिमांड के कारण अगर परेशानी होती है तो बिहार में हम राजद के साथ मिलकर भाजपा को हराने में सक्षम हैं। ये बात कांग्रेस को समझना चाहिये।

टॅग्स :जेडीयूलोकसभा चुनाव 2024इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतजदयू के वरिष्ठ नेता नरेंद्र नारायण यादव होंगे बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष, 4 दिसंबर को हो सकता है औपचारिक ऐलान

भारतकांग्रेस के 6 में से 4 विधायक जदयू के संपर्क में?, चिराग पासवान ने कहा-महागठबंधन के ‘कई विधायक’ संपर्क में, NDA में आने को आतुर?

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी