Lok Sabha Polls 2024: चुनावों से पहले बीएसपी सांसद रितेश पांडे भाजपा में शामिल हुए, यूपी में मायावती को झटका

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 25, 2024 01:58 PM2024-02-25T13:58:19+5:302024-02-25T13:59:33+5:30

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में बीएसपी सांसद रितेश पांडे भाजपा में शामिल हुए। चुनाव से पहले यह बहुजन समाज पार्टी के लिए बड़ा झटका है।

Lok Sabha Polls 2024 BSP MP Ritesh Pandey joins BJP before elections Shock to Mayawati in UP | Lok Sabha Polls 2024: चुनावों से पहले बीएसपी सांसद रितेश पांडे भाजपा में शामिल हुए, यूपी में मायावती को झटका

बीएसपी सांसद रितेश पांडे भाजपा में शामिल हुए

Highlightsबीएसपी सांसद रितेश पांडे भाजपा में शामिल हुएचुनाव से पहले यह बहुजन समाज पार्टी के लिए बड़ा झटका25 फरवरी सुबह रितेश पांडे ने बीएसपी से अपना इस्तीफा दे दिया था

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में बीएसपी सांसद रितेश पांडे भाजपा में शामिल हुए। चुनाव से पहले यह बहुजन समाज पार्टी के लिए बड़ा झटका है। रविवार, 25 फरवरी  सुबह रितेश पांडे ने बीएसपी से अपना इस्तीफा दे दिया था। वह उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से लोकसभा सांसद हैं।

भाजपा में शामिल हुए नेता रितेश पांडे ने कहा, "मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को देखते हुए विकसित भारत की कल्पना में अपना सहयोग देने के लिए इस बड़े मिशन के लिए भाजपा के साथ जुड़ कर काम करने के लिए आगे आया हूं। मेरे क्षेत्र में ही हम देखते हैं कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे, 2-2 औद्योगिक कॉरिडोर और 40 हजार से ज्यादा आवास की उपलब्ध कराना दिखाता है कि ये हमारे क्षेत्र को विकसित भारत की ओर बढ़ाने के लिए हो रहा है।"

बीएसपी सांसद रितेश पांडे के बीजेपी में शामिल होने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "भाजपा के परिवार में रितेश जी का स्वागत है और हम सब मिलकर काम करेंगे...."

उधर बसपा सुप्रीमों मायावती ने भी अपने सांसदों को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, "बीएसपी राजनीतिक दल के साथ ही परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के मिशन को समर्पित मूवमेन्ट भी है जिस कारण इस पार्टी की नीति व कार्यशैली देश की पूंजीवादी पार्टियों से अलग है जिसे ध्यान में रखकर ही चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार भी उतारती है। अब बीएसपी के सांसदों को इस कसौटी पर खरा उतरने के साथ ही स्वंय जाँचना है कि क्या उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता का सही ध्यान रखा? क्या अपने क्षेत्र में पूरा समय दिया? साथ ही, क्या उन्होंने पार्टी व मूवमेन्ट के हित में समय-समय पर दिये गये दिशा-निर्देशों का सही से पालन किया है?"


मायावती ने आगे कहा, "ऐसे में अधिकतर लोकसभा सांसदों का टिकट दिया जाना क्या संभव, खासकर तब जब वे स्वंय अपने स्वार्थ में इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं व निगेटिव चर्चा में हैं। मीडिया द्वारा यह सब कुछ जानने के बावजूद इसे पार्टी की कमजोरी के रूप में प्रचारित करना अनुचित। बीएसपी का पार्टी हित सर्वोपरि।"

Web Title: Lok Sabha Polls 2024 BSP MP Ritesh Pandey joins BJP before elections Shock to Mayawati in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे