लोकसभा चुनावः प्रदेश से बाहर भी चुनावों में ताल ठोक रहे हैं कई हरियाणवी

By बलवंत तक्षक | Published: April 28, 2019 08:47 AM2019-04-28T08:47:51+5:302019-04-28T08:47:51+5:30

फरीदाबाद के रहने वाले पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना चुनाव लड़ने के लिए मध्यप्रदेश के मुरैना पहुंच गए हैं. भड़ाना इस बार बसपा की टिकट पर मैदान में उतरे हैं. उनके सगे भाई अवतार सिंह भड़ाना उत्तर प्रदेश में मीरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर विधायक चुने गए थे, लेकिन इस्तीफा दे दिया और फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर किस्मत आजमाने को वापिस हरियाणा लौट आए.

Lok Sabha elections: Many haryana leaders are contesting elections outside the state | लोकसभा चुनावः प्रदेश से बाहर भी चुनावों में ताल ठोक रहे हैं कई हरियाणवी

लोकसभा चुनावः प्रदेश से बाहर भी चुनावों में ताल ठोक रहे हैं कई हरियाणवी

लोकसभा चुनावों में बहुत से सूरमा हरियाणा से बाहर जा कर भी ताल ठोक रहे हैं. उन्हें किसी मजबूरी में नहीं, बल्किपार्टियों ने बड़ी मान-मनुहार कर के टिकट दिए हैं. कोई हरियाणवी दिल्ली से चुनाव लड़ रहा है तो कोई उत्तर प्रदेश से किस्मत आजमा रहा है. कोई राजस्थान से मैदान में उतरा है तो किसी ने मध्यप्रदेश से ताल ठोकने का फैसला किया है. हरियाणा में भिवानी जिले के बॉक्सर विजेंद्र सिंह कांग्रेस के टिकट पर दक्षिण दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं.

इसी तरह भिवानी जिले में सिवानी मंडी के अरविंद केजरीवाल पहले ही दिल्ली से चुनाव लड़ कर मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंच चुके हैं. सेना में खराब खाना मिलने की शिकायत वायरल करने के बाद सेवा से बर्खास्त किए गए रेवाड़ी के तेजबहादुर यादव उत्तर प्रदेश में वाराणसी जा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में उतर चुके हैं. हरियाणा में भिवानी जिले से ताल्लुक रखने वाले पूर्व आर्मी चीफ और मौजूदा केंद्रीय मंत्री वीके सिंह एक बार फिर उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद सीट से किस्मत आजमा रहे हैं.

फरीदाबाद के रहने वाले पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना चुनाव लड़ने के लिए मध्यप्रदेश के मुरैना पहुंच गए हैं. भड़ाना इस बार बसपा की टिकट पर मैदान में उतरे हैं. उनके सगे भाई अवतार सिंह भड़ाना उत्तर प्रदेश में मीरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर विधायक चुने गए थे, लेकिन इस्तीफा दे दिया और फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर किस्मत आजमाने को वापिस हरियाणा लौट आए.

इससे पहले वे उत्तर प्रदेश से सांसद भी रह चुके हैं. हिसार की बेटी और कृष्णा पूनिया राजस्थान में सादुलपुर क्षेत्र से कांग्रेस विधायक चुने जाने के बाद अब जयपुर ग्रामीण से केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन सिंह राठौड़ के खिलाफ मैदान में उतर गई हैं. इसी तरह हरियाणा से विधायक रह चुके सुखबीर सिंह जौनपुरिया राजस्थान में सवाई माधोपुर से भाजपा के उम्मीदवार हैं. पिछले चुनाव में भी वे भाजपा के टिकट पर इस लोकसभा सीट से जीत चुके हैं. राजस्थान में अलवर लोकसभा क्षेत्र से पिछले चुनाव में रोहतक के अस्थल बोहर मठ के महंत चांदनाथ ने चुनाव जीता था. उनके निधन के बाद भाजपा ने अब इसी मठ के मौजूदा महंत बाबा बालक नाथ को अलवर से टिकट दे दिया है. उनका मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस उम्मीदवार भंवर जितेंद्र सिंह से है.

Web Title: Lok Sabha elections: Many haryana leaders are contesting elections outside the state



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Haryana Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/haryana.