लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनावः दिग्विजय की मौजूदगी ने भोपाल को बनाया हाइप्रोफाइल

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: April 10, 2019 16:47 IST

दिग्विजय सिंह के प्रत्याशी बनाए जाने के बाद खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह भारोसा जताया कि हम यह सीट जीतेंगे. दरअसल भोपाल से दिग्विजय सिंह को चुनाव लड़वाने की औपचारिक पहल खुद कमलनाथ ने यह कह कर की थी कि दिग्गज नेताओं को कठिन सीटों से चुनाव लड़ना चाहिए.

Open in App

भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांगे्रस के द्बारा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद यह संसदीय क्षेत्र राज्य की हाई फोफाइल सीट में तब्दील को गया है. दिग्विजय के मुकाबले भाजपा यहां से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वर्तमान सासंद आलोक संजर, साध्वी प्रज्ञा भारती, भोपाल के महापौर आलोक शर्मा और भाजपा नेता बी.डी. शर्मा में से किसी एक को मैदान में उतारना चाह रही है. वैसे माना यह जा रहा है कि दिग्विजय की मौजूदगी के कारण यह चुनाव दिग्विजय विरुद्ध भाजपा कम संघ ज्यादा होगा.

दिग्विजय सिंह के प्रत्याशी बनाए जाने के बाद खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह भारोसा जताया कि हम यह सीट जीतेंगे. दरअसल भोपाल से दिग्विजय सिंह को चुनाव लड़वाने की औपचारिक पहल खुद कमलनाथ ने यह कह कर की थी कि दिग्गज नेताओं को कठिन सीटों से चुनाव लड़ना चाहिए. राज्य की जिन सीटों पर पिछले 25-30 सालों से कांग्रेस चुनाव नहीं जीती है उनमें भोपाल संसदीय क्षेत्र भी शामिल है. इस सीट पर भाजपा 1989 से लगातार चुनाव जीतती आ रही है. इस सीट को जीतने के लिए कांग्रेस ने मशहूर क्रिकेटर और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के पति मंसूर अली खां पटौदी को भी प्रत्याशी बनाया था, पर वह कांग्रेस को यह सीट नहीं दिलवा पाए.

भोपाल सीट का जो जातिगत गणित है उसमें मुस्लिम मतदाता एक बड़ा प्रभावी धार्मिक समूह माना जाता है. भोपाल संसदीय क्षेत्र में लगभग 3 लाख से ज्यादा मुस्लिम मतदाता हैं. कांग्रेस को इन मतदाताओं पर पूरा भारोसा है. कमलनाथ ने पिछले दिनों कुछ संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह कहा कि मुस्लिम मतदाताओं कारण दिग्विजय सिंह के पक्ष में जाने वाले मतों कि गिनती 3 लाख से तो चालू ही होगी. 

जातिगत आधार पर देखा जाए तो गैर मुस्लिम मतदाताओं में कायस्थ मतदाता सबसे बड़ा वर्ग समूह हैं. इसके बाद ब्राह्मण मतदाताओं को माना जाता है. इसके कारण मुस्लिम, कायस्थ और ब्राह्मण वर्ग से आने वाले ही ज्यादातर लोग यहां से चुनाव जीत पाए. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के आलोक संजर ने कांग्रेस के पीसी शर्मा को 3 लाख 72 हजार के लगभग मतों से हराया था, लेकिन हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भोपाल संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की यह लीड 65 हजार के आसपास रह गई. 

इस चुनाव में भोपाल लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों में से 3 पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया था. इनमें से दो विधायक आरिफ अकील और पीसी शर्मा राज्य सरकार में मंत्री हैं वहीं तीसरे विधायक आरिफ मसूद हैं. कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के तीन प्रत्याशियों को मिली जीत का बड़ा सहारा है, क्योंकि इनमें से दो आरिफ अकील और पीसी शर्मा उनके कट्टर समर्थक हैं वहीं आरिफ मसूद सुरेश पचौरी के समर्थक होने के बावजूद भी दिग्विजय सिंह के समर्थन में काम करेंगे, ऐसा माना जाता है.

दिग्विजय सिंह जिस तरह अपने पूरे राजनीतिक जीवन में संघ के खिलाफ मोर्चा खोले रहे हैं. उसमें यह बहुत स्पष्ट है कि संघ दिग्विजय सिंह के खिलाफ न केवल पूरी ताकत लगाएगा, बल्कि अप्रत्यक्ष रुप से पूरी रणनीति का निर्धारण भी करेगा. इस लिए भाजपा के प्रत्याशी चयन में पार्टी का नेतृत्व संघ के समन्वय और फीडबैक के आधार पर काम कर रहा है. इसी के चलते पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रज्ञा ठाकुर, सांसद आलोक संजर, महापौर आलोक शर्मा और भाजपा नेता बीडी शर्मा के नामों पर गौर कर रहा है.

भोपाल के सांसद

1952 में कांग्रेस से सईदुल्लाह रजमी1957 में कांग्रेस से मैमूना सुल्तान1962 में कांग्रेस से मैमूना सुल्तान1967 में  जनसंघ से जगन्नाथ राव जोशी1971 में कांग्रेस से शंकरदयाल शर्मा1977 में भारतीय लोकदल से आरिफ बेग    1980 में कांग्रेस से शंकरदयाल शर्मा1985 में कांग्रेस केएन प्रधान1989 में भाजपा से सुशीलचंद्र वर्मा1991 में भाजपा से सुशीलचंद्र वर्मा1996 में भाजपा से सुशीलचंद्र वर्मा1998 में भाजपा से सुशीलचंद्र वर्मा1999 में भाजपा से उमा भारती2004 में भाजपा से कैलाश जोशी2009 में भाजपा से कैलाश जोशी2014 में भाजपा से आलोक संजर

टॅग्स :लोकसभा चुनावकांग्रेसदिग्विजय सिंहमध्य प्रदेशभोपालमध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2019
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत