लोकसभा चुनावः बीजेपी ने देर रात घोषित किए 36 उम्मीदवार, पुरी से चुनाव लडे़ंगे संबित पात्रा, यहां देखें लिस्ट

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 23, 2019 01:54 AM2019-03-23T01:54:25+5:302019-03-23T01:54:25+5:30

गिरीश बागपत को महाराष्ट्र के पुणे से टिकट दिया गया है वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ओडिशा के पुरी से चुनाव लड़ेंगे।

Lok Sabha elections: BJP Announced 36 candidates in second list, Sambit Patra will contest from puri | लोकसभा चुनावः बीजेपी ने देर रात घोषित किए 36 उम्मीदवार, पुरी से चुनाव लडे़ंगे संबित पात्रा, यहां देखें लिस्ट

लोकसभा चुनावः बीजेपी ने देर रात घोषित किए 36 उम्मीदवार, पुरी से चुनाव लडे़ंगे संबित पात्रा, यहां देखें लिस्ट

बीजेपी केंद्रीय चुनाव कमेटी की देर रात तक चली बैठक के बाद लोकसभा चुनाव के लिए 36 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है। इसमें आंध्र प्रदेश, असम, महाराष्ट्र और ओडिशा के प्रत्याशी शामिल हैं। गिरीश बागपत को महाराष्ट्र के पुणे से टिकट दिया गया है वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ओडिशा के पुरी से चुनाव लड़ेंगे। इस चुनाव कमेटी की अध्यक्षता अमित शाह ने की। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। इससे पहले गुरुवार को बीजेपी ने 184 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। यहां देखें 36 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट...


इससे पहले भाजपा ने बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव के लिये अपने 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जिसमें प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की जगह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता जे पी नड्डा ने संवाददाता सम्मेलन में लोकसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। उन्होंने बताया कि 16 मार्च, 19 मार्च और 20 मार्च को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें एक-एक करके राज्यों पर चर्चा हुई जिसमें भाजपा अध्यक्ष शाह, प्रधानमंत्री मोदी ने हिस्सा लिया।

सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और 19 मई तक चलेंगे। मतगणना 23 मई को होगी। देशभर में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को होंगे।

Web Title: Lok Sabha elections: BJP Announced 36 candidates in second list, Sambit Patra will contest from puri