लाइव न्यूज़ :

यहां बलाई समाज के आक्रोश से BJP का बढ़ेगा संकट, टिकट नहीं देने पर नोटा का बटन दबाएंगे मतदाता

By बृजेश परमार | Updated: March 29, 2019 05:50 IST

वर्तमान में भाजपा ने उज्जैन–आलोट संसदीय क्षेत्र के अपने सांसद डॉ. चितामणि मालवीयका  टिकिट काटकर तराना से हाल ही के  विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बलाई समाज के प्रत्याशी महेश परमार से हार चुके अनिल फिरोजिया को टिकिट दिया है।

Open in App

मध्य प्रदेश के उज्जैन–आलोट और देवास–शाजापुर संसदीय क्षेत्र में बलाई समाज आक्रोश की स्थिति में भाजपा का संकट बढ़ सकता है। इसकी अपेक्षा परंपरागत रूप से कांग्रेस समर्थित समाज के लिए अभी कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। कांग्रेस के पत्ते खुलते ही काफी कुछ स्थिति साफ होगी।हालिया स्थिति में उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र में बलाई समाज उसके सांसद डॉ. चितामणि मालवीय को भाजपा द्वारा टिकिट नहीं दिए जाने से खफा हो गया है। इसे लेकर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुलकर सामने आते हुए अपना विरोध दर्ज कराने के साथ ही देवास–शाजापुर क्षेत्र से डॉ. मालवीय के लिए टिकिट की मांग की है।

वर्तमान में भाजपा ने उज्जैन–आलोट संसदीय क्षेत्र के अपने सांसद डॉ. चितामणि मालवीयका  टिकिट काटकर तराना से हाल ही के  विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बलाई समाज के प्रत्याशी महेश परमार से हार चुके अनिल फिरोजिया को टिकिट दिया है। देवास–शाजापुर संसदीय क्षेत्र से दोनों ही दलों ने अभी स्थिति साफ नहीं की है। ऐसे में उज्जैन–आलोट संसदीय क्षेत्र के बलाई समाज के करीब 3 लाख मतदाताओं में भाजपा के इस निर्णय से रोष की स्थिति सामने आ रही है। 

अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार  के अनुसार मध्यप्रदेश में बलाई समाज का 65 लाख मतदाता है। उज्जैन–आलोट एवं देवास–शाजापुर संसदीय क्षेत्र में तीन से साढ़े तीन लाख मतदाता उनके समाज के है। परमार ने साफ शब्दों में कहा कि भाजपा द्वारा डॉ. चिंतामणि मालवीय का टिकिट काटे जाने से समाज में  रोष व्याप्त है। केन्द्रीय नेतृत्व उन्हे देवास–शाजापुर से टिकिट दे तो समाज के साथ न्याय होगा।

यह बात उज्जैन में पत्रकार वार्ता लेकर उन्होंने कही।उन्होंने साफ किया की प्रदेश में चार अजा आरक्षित संसदीय क्षेत्रों में से दो पर खटीक समाज और एक पर रविदास समाज को भाजपा से प्रतिनिधित्व दिया जा चुका है। एक सीट देवास–शाजापुर से सांसद डा़.चिंतामणि मालवीय को प्रतिनिधित्व दिए जाने से समाज पार्टी का साथ देगा।

उनका कहना था भाजपा की अपेक्षा उज्जैन–आलोट संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने समाज के व्यक्ति को टिकिट दिया तो समाज का करीब तीन लाख मतदाता जो कि गुजराती, मालवी, निमाड़ी बलाई समाज के रूप में है उसके मतदाता कांग्रेस का समर्थन करेंगे।अगर दोनों ही संसदीय क्षेत्र से समाज को दोनों ही प्रमुख दलों कांग्रेस और भाजपा ने टिकिट नहीं दिया तो समाज का मतदाता नोटा का सहारा लेगा।

पत्रकारों के सवालों के जवाब में उनका कहना था कि 2014 में डा चितामन मालवीय ने उज्जैन–आलोट सीट पर 3 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज कर इतिहास रचा था।उनका टिकिट काटकर 6 माह पूर्व तराना से विधानसभा चुनाव हारने वाले को टिकिट दिया जाना षड़यंत्र की को बता रहा है।

सांसद डॉ. चिंतामन मालवीय को शिक्षित ,सेवाभावी ,कर्त्तव्यनिष्ठ करार देते हुए श्री परमार ने कहा कि ऐसे व्यक्ति का टिकिट काटा जाना समाज के लिए झटका है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमने पत्रकार वार्ता लेकर कहा था कि अगर घटिया ,तराना से हमें प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया तो उसके परिणाम भूगतने होंगे।

परिणाम में साफ हो गया और भाजपा को यहां नुकसान हुआ। अ.भा. ब महासभा ने की चिंतामणि मालवीय के टिकट की मांग अखिल भारतीय बलाई महासभा (रजि.) इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल बछेर (पूर्व विधायक) ने कड़े शब्दों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मध्यप्रदेश से मांग की है कि उज्जैन-आलोट लोकसभा सीट पर सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय को पुनर्विचार कर टिकट दिया जाना चाहिए। 

डॉ. चिंतामणि मालवीय को प्रत्याशी नहीं बनाया गया तो देश का सम्पूर्ण बलाई समाज इसका विरोध करेगा। इस विषय को लेकर अखिल भारतीय बलाई महासभा का राष्ट्रीय नेतृत्व जल्द ही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नई दिल्ली से मुलाकात करेंगे। विदित रहे कि बुधवार को भी अ.भा. बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार द्वारा भी चिंतामणि मालवीय के टिकट न होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।

टॅग्स :लोकसभा चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)मध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत