Lok Sabha Elections 2024: स्मृति ईरानी के खिलाफ रॉबर्ट वाड्रा लड़ेंगे चुनाव? प्रियंका गांधी के पति ने कहा-अमेठी के लोगों से मिला अनुरोध

By रुस्तम राणा | Published: April 4, 2024 05:53 PM2024-04-04T17:53:32+5:302024-04-04T18:08:03+5:30

Lok Sabha Elections 2024: मुझे अमेठी के लोगों से अनुरोध मिलता है कि अगर मैं राजनीति में शामिल आऊं, तो मुझे अमेठी को चुनना चाहिए।

Lok Sabha Elections 2024: Will Robert Vadra contest against Smriti Irani in Amethi? Priyanka Gandhi's husband got the offer | Lok Sabha Elections 2024: स्मृति ईरानी के खिलाफ रॉबर्ट वाड्रा लड़ेंगे चुनाव? प्रियंका गांधी के पति ने कहा-अमेठी के लोगों से मिला अनुरोध

Lok Sabha Elections 2024: स्मृति ईरानी के खिलाफ रॉबर्ट वाड्रा लड़ेंगे चुनाव? प्रियंका गांधी के पति ने कहा-अमेठी के लोगों से मिला अनुरोध

Highlightsलेकिन दोनों पर कोई पुष्टि नहीं होने से सस्पेंस बरकरार हैअटकलें लगाई जा रही थीं कि राहुल गांधी 2019 की तरह अमेठी और वायनाड दोनों सीटों से चुनाव लड़ेंगे प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली से चुनावी शुरुआत कर सकती हैं

Lok Sabha Elections 2024: क्या व्यवसायी और प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्राअमेठी में केंद्रीय मंत्री और भाजपा की कद्दावर नेता स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे हैं? गुरुवार को रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि वह मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ें। वाड्रा ने कहा,"अमेठी के लोगों ने अपनी गलती समझ ली है। और मुझे लगता है कि अब वे चाहते हैं कि गांधी परिवार का कोई सदस्य इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करे। यहां तक कि मुझे अमेठी के लोगों से अनुरोध मिला है कि अगर मैं राजनीति में शामिल आऊं, तो मुझे अमेठी को चुनना चाहिए। मुझे याद है, मेरा पहला राजनीतिक अभियान इसी के साथ था प्रियंका 1999 में अमेठी में थीं।''

अटकलें लगाई जा रही थीं कि राहुल गांधी 2019 की तरह अमेठी और वायनाड दोनों सीटों से चुनाव लड़ेंगे और प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली से चुनावी शुरुआत कर सकती हैं। लेकिन दोनों पर कोई पुष्टि नहीं होने से सस्पेंस बरकरार रहा। अब रॉबर्ट वाड्रा के बयान ने एक बड़ा संकेत दिया है कि वह अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

अमेठी उत्तर प्रदेश की अहम लोकसभा सीट है। यहां से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मौजूदा सांसद हैं। उन्होंने पिछले चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराया था। उन्हें 468514 वोट हासिल हुए थे, जबकि राहुल गांधी को 13394 वोट मिले थे। इस सीट पर आम चुनाव 2019 में जीत का अंतर 55120 रहा था। हालांकि इस बार कांग्रेस की लिस्ट में इस सीट से अभी तक कोई प्रत्याशी घोषित नहीं है। राहुल गांधी अपनी मौजूदा सीट वायनाड (केरल) से चुनाव लड़ेंगे। 

इस बीच अपने निर्वाचन क्षेत्र में स्थायी पता मिलने के बाद स्मृति ईरानी ने बुधवार को अमेठी में मतदाता बनने के लिए आवेदन किया। स्मृति ईरानी अमेठी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गौरीगंज विधानसभा सीट के मेदन मवई गांव के बूथ संख्या 347 की मतदाता बनी हैं। उसी गांव में उसका नवनिर्मित घर है। वायनाड में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की आलोचना की और कहा कि कांग्रेस सांसद अमेठी को अपना घर, अपना परिवार कहते थे लेकिन अब उन्होंने अपना घर और परिवार बदलकर वायनाड कर लिया है।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: Will Robert Vadra contest against Smriti Irani in Amethi? Priyanka Gandhi's husband got the offer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे