Lok Sabha Elections 2024: महुआ मोइत्रा पर फिर TMC ने लगाया दांव, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

By आकाश चौरसिया | Published: March 10, 2024 04:07 PM2024-03-10T16:07:51+5:302024-03-10T18:02:38+5:30

Lok Sabha Elections 2024: तृणमूल कांग्रेस ने 42 नामों की सूची जारी करते हुए लगभग सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। वहीं, टीएमसी ने चौंकाते हुए कृष्णा नगर से महुआ मोइत्रा के नाम का ऐलान कर दिया है।

Lok Sabha Elections 2024 TMC again bet on Mahua Moitra made Lok Sabha candidate from this seat | Lok Sabha Elections 2024: महुआ मोइत्रा पर फिर TMC ने लगाया दांव, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsतृणमूल कांग्रेस ने 42 नामों की सूची जारी करते हुए लगभग सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित किएपूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को इस लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कियावहीं, पार्टी ने अभिनेता और मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल से उम्मीदवार बनाया है

Lok Sabha Elections 2024: तृणमूल कांग्रेस ने 42 नामों की सूची जारी करते हुए लगभग सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। वहीं, टीएमसी ने चौंकाते हुए कृष्णा नगर से महुआ मोइत्रा के नाम का ऐलान कर दिया है। इनके अलावा पार्टी ने बहरामपुर से यूसुफ पठान को कैंडिडेट बनाया और अब वो इसी के साथ कांग्रेस सांसद और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल से उम्मीदवार बनाया है। दुर्गापुर से कीर्ति आजाद को उम्मीदवार घोषित किया गया है। 

खास बात यह है कि टीएमसी की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। हाल में वो काफी सुर्खियों में रही हैं और महुआ के ऊपर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में सवाल पूछने के बदले कैश लेने के आरोप लगाए थे। 

महुआ का जन्म असम के कछार जिले में वर्ष 1974 में हुआ, इसके बाद उनकी पढ़ाई कोलकाता से पूरी हुई। शुरुआती शिक्षा के बाद अमेरिका से आगे की पढ़ाई की। मैसाचुसेट्स में माउंट होलोके कॉलेज साउथ हैडली से 1998 में अर्थशास्त्र और मैथ्स में ग्रेजुएशन क्लियर किया है। पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतिष्ठिक बैंकिंग कंपनी जेपी मॉर्गन चेज में भी काम किया। न्यूयॉर्क और लंदन दोनों ही जगह काम किया।

महुआ मोइत्रा के अलावा पार्टी ने इन उम्मीदवारों की घोषणा-

कोलकाता उत्तर से सुदीप बनर्जी, दार्जिलिंग से गोपाल लामा, तृणमूल कांग्रेस ने जादवपुर से सयोनी घोष को दिया टिकट
आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा 
हुगली से रचना बनर्जी
कूचबिहार से जगदीश बसुनिया 
जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र राय
कृष्णा नगर से महुआ मोइत्रा 
बालूरघाट से बिप्लब मित्रा
मालदा उत्तर से प्रसून बनर्जी
राणाघाट से मुकुट मणि अधिकारी को उम्मीदवार बनाया 
बैरकपुर से पार्थ भौमिक को पार्टी ने कैंडिडेट के रूप में उतारा
अलीराजपुर से प्रकाश बारीक को
दार्जिलिंग से गोपाल लामा 
मालदा उत्तर से 
कोलकाता उत्तर से सुदीप बनर्जी 
दमदम से सौगात रॉय 
बीरभूम से शताब्दी रॉय
बशीरहाट से हाजी नुरुल इस्लाम को उम्मीदवार बनाया है, मालदा दक्षिण से शहनवाज अली, हावड़ा से प्रसून बनर्जी, दुर्गापुर से कीर्ति आजाद को उम्मीदवार बनाया है। 

-तृणमूल कांग्रेस ने जादवपुर से सयोनी घोष को दिया टिकट
-आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा 
-हुगली से रचना बनर्जी
-कूचबिहार से जगदीश बसुनिया 
-जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र राय
-कृष्णा नगर से महुआ मोइत्रा 
-बालूरघाट से बिप्लब मित्रा
-मालदा उत्तर से प्रसून बनर्जी
-राणाघाट से मुकुट मणि अधिकारी को उम्मीदवार बनाया 
-बैरकपुर से पार्थ भौमिक को पार्टी ने कैंडिडेट के रूप में उतारा
-अलीराजपुर से प्रकाश बारीक को
-दार्जिलिंग से गोपाल लामा 
-रायगंज से कृष्णा कल्याणी
-कोलकाता उत्तर से सुदीप बंधोपाध्याय
-दमदम से सौगात रॉय 
-बीरभूम से शताब्दी रॉय
-बशीरहाट से हाजी नुरुल इस्लाम को उम्मीदवार बनाया है
दुर्गापुर से कीर्ति आजाद  
मालदा दक्षिण से शहनवाज अली को कैंडिडेट घोषित किया
कोलकाता दक्षिण से माला रॉय को टिकट दिया
उलूबेरिया से साजदा अहमद
श्रीरामपुर से कल्याण बनर्जी
आरामबाग से मिताली बाग
तमलुक से देबांग्शु भट्टाचार्य
कांथी से उत्तम बारीक
घाटल से दीपक अधिकारी
झारग्राम से कालीपाड़ा सोरेन
मिदनापुर से जून मालियाह
पुरुलिया से शांतिराम महतो
बांकुर से अरूप चक्रवर्ती
बिष्णुपुर से सुजाता मंडल खान
बर्दवान से डॉ शर्मिला सरकार
बोलूर से असित मल
अलीपुरद्वार से प्रकाश चिक बड़ाईक (राज्यसभा सांसद)
जंगीपुर से खलीलुर्रहमान
मुर्शिदाबाद से अबू ताहिर खान
बनगांव से विश्वजीत दास
बारासात से काकली घोष 
जॉयनगर से प्रतिमा मंडल
मथुरापुर से बापी मंडल

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 TMC again bet on Mahua Moitra made Lok Sabha candidate from this seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे