Lok Sabha Elections 2024: "यूपी में मोदी-योगी सत्ता के खिलाफ बेहद मजबूत लहर है, इंडिया गठबंधन कम से कम 40 सीटें मिलेगी", रामगोपाल यादव ने कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 17, 2024 03:12 PM2024-03-17T15:12:48+5:302024-03-17T15:18:10+5:30

सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राज्य और केंद्र दोनों सरकारों के खिलाफ मजबूत सत्ता विरोधी लहर है। इंडिया गठबंधन यूपी में कम से कम 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी।

Lok Sabha Elections 2024: "There is a very strong wave against Modi-Yogi power in UP, India alliance will get at least 40 seats", said Ram Gopal Yadav | Lok Sabha Elections 2024: "यूपी में मोदी-योगी सत्ता के खिलाफ बेहद मजबूत लहर है, इंडिया गठबंधन कम से कम 40 सीटें मिलेगी", रामगोपाल यादव ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsरामगोपाल यादव ने कहा कि यूपी में राज्य और केंद्र दोनों सरकारों के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर हैसपा नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन यूपी में कम से कम 40 सीटों पर जीत हासिल करेगीयादव ने कहा कि यदि दूसरा देश होता तो चंदे के बदले ठेका देने वाली सरकार को हटा दिया जाता

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश में सियायी दलों के बीच बयानों का घमासान शुरू हो गया है। चुनाव आयोग द्वारा बीते शनिवार को घोषित किये गये लोकसभा चुनाव की अधिसूचना में बताया गया है कि मतदान सात चरणों में होगा और यह 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून को समाप्त होगा और चुनाव नतीजे 4 जून को घोषित किये जाएंगे।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश में राज्य और केंद्र दोनों सरकारों के खिलाफ मजबूत सत्ता विरोधी लहर है। गठबंधन की स्थिति यूपी में बहुत अच्छी होगी और हम कम से कम 40 सीटों पर जीत हासिल करेंगे, जिन पर भाजपा ने जीत हासिल की थी।"

सपा के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने चुनावी बांड के मुद्दे पर कहा, "लोग कहते हैं कि उन्होंने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया है लेकिन इससे बड़ा भ्रष्टाचार दुनिया के किसी भी हिस्से में कभी नहीं हुआ। वे ईडी से छापेमारी करवाते हैं और चंदा देने के बाद कार्रवाई बंद कर देते हैं।"

उन्होंने कहा, ''कोई और देश होता तो अब तक चंदे के बदले ठेका देने वाली ऐसी सरकार को हटा दिया गया होता।''

दिल्ली शराब नीति मामले में बीआरएस नेता के कविता की गिरफ्तारी पर बोलते यादव ने आरोपों के शिकंजे में ईडी और सीबीआई को खड़ा करते हुए कहा, "जांच एजेंसियां केवल विपक्षी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करती है, भाजपा के नेताओं के खिलाफ नहीं।"

रामगोपाल यादव ने राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि राज्य में कोई बेरोजगारी नहीं है, लेकिन 68 लाख लोगों ने 50,000 पुलिस नौकरियों के लिए आवेदन किया है। वे प्रश्न पत्र लीक करते हैं क्योंकि वे नौकरी नहीं देना चाहते हैं।"

उन्होंने आरोपों की कड़ी में आगे दावा किया कि बीजेपी राम के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने दावा किया, "लोगों को राम मंदिर के दर्शन कराना भाजपा में टिकट पाने की योग्यता बन गई है। जितना संभव हो उतने लोगों को राम मंदिर के दर्शन कराएं और टिकट पाएं।"

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "There is a very strong wave against Modi-Yogi power in UP, India alliance will get at least 40 seats", said Ram Gopal Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे