Lok Sabha Elections 2024: गौरव वल्लभ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, प्रोफेसर कांग्रेस नेतृत्व की रीति-नीति से हुए खफा

By आकाश चौरसिया | Published: April 4, 2024 01:27 PM2024-04-04T13:27:39+5:302024-04-04T13:47:47+5:30

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं और ऐसे में उनके बड़े नेताओं का भाजपा ज्वाइन करने का सिलसिला जारी है। अब कांग्रेस की आवाज मुखरता से आने उठाने वाले प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने आज भाजपा ज्वाइन कर ली है।

Lok Sabha Elections 2024 Spokesperson Gourav Vallabh joins BJP Professor unhappy with Congress leadership and policies | Lok Sabha Elections 2024: गौरव वल्लभ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, प्रोफेसर कांग्रेस नेतृत्व की रीति-नीति से हुए खफा

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

HighlightsLok Sabha Elections 2024: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कीLok Sabha Elections 2024: उन्होंने अपने इस्तीफे की पीछे बताई लंबी-चौड़ी वजह

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं और ऐसे में उनके बड़े नेताओं का भाजपाज्वाइन करने का सिलसिला जारी है। अब कांग्रेस की आवाज मुखरता से आने उठाने वाले प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने आज भाजपा ज्वाइन कर ली है। उन्होंने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। गौरव वल्लभ हाल में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में उदयपुर सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें 32 हजार से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। 

हालांकि विधानसभा चुनाव बीतने के लगभग 4 महीने बाद अब गौरव वल्लभ ने कांग्रेस को नमस्ते कर दिया है। सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उन्होंने कहा कि वो पार्टी के बचाव में कोई भी तर्क देने के लिए तैयार हैं, लेकिन वो किसी भी कीमत पर सनातन के विरोध में न तो नारे लगा सकते हैं और न ही कोई तर्क दे सकते हैं। इस कारण वो कांग्रेस में नहीं रहना चाहते हैं।

उन्होंने इस्तीफे देते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है,उसमें मैं खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता। इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं"।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 Spokesperson Gourav Vallabh joins BJP Professor unhappy with Congress leadership and policies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे