Lok Sabha Elections 2024: "शिवसेना पहले भी 23 सीट पर चुनाव लड़ती थी, आगे भी लड़ेगी", संजय राउत ने पार्टी का रुख साफ किया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 29, 2023 12:49 PM2023-12-29T12:49:31+5:302023-12-29T13:01:21+5:30

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने 2024 के लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर पार्टी का रूख साफ करते हुए कहा कि पार्टी पहले भी 23 सीटों पर चुनाव लड़ती रही है।

Lok Sabha Elections 2024: "Shiv Sena has contested elections on 23 seats earlier also, will contest in future too", Sanjay Raut made the party's stand clear | Lok Sabha Elections 2024: "शिवसेना पहले भी 23 सीट पर चुनाव लड़ती थी, आगे भी लड़ेगी", संजय राउत ने पार्टी का रुख साफ किया

फाइल फोटो

Highlightsसंजय राउत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) 23 सीटों पर लड़ेगी चुनाव राउत ने कहा कि हम पहले भी 23 सीटों पर चुनाव लड़ते थे, आगे भी 23 सीटों पर ही चुनाव लड़ेंगेउन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र है और यहां पर शिवसेना ही सबसे बड़ी पार्टी है

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने 2024 के लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर पार्टी का रूख साफ करते हुए कहा कि पार्टी पहले भी 23 सीटों पर चुनाव लड़ती रही है और आने वाले लोकसभा चुनाव में उतनी ही सीटों पर लड़ेगी। हमारी ओर से सीट-बंटवारे के अनुपात में कोई बदलाव नहीं होगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर संजय राउत ने कहा, "यह महाराष्ट्र है और शिवसेना ही यहां की सबसे बड़ी पार्टी है। इस नाते हमारी मांग जायज है। कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है।"

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बात कर रहे हैं। हमने हमेशा से कहा है कि लोकसभा चुनाव में शिवसेना दादर और नगर हवेली सहित 23 सीटों पर लड़ती रही है, वह दृढ़ रहेगी।''

राउत ने कहा कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा द्वारा जीती गई सीटों पर आगे का फैसला बाद में लिया जाएगा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक महत्वपूर्ण सहयोगी है और सीट बंटवारे का अनुपात तय करने के लिए चर्चा की जाएगी।

शिवसेना नेता ने कहा, "इंडिया गठबंधन में बैठक के दौरान हमने तय किया कि जिन सीटों पर हमने जीत हासिल की है। उन पर बाद में चर्चा की जाएगी। कांग्रेस ने महाराष्ट्र में एक भी सीट नहीं जीती, इसलिए उन्हें शून्य (सीटों) से शुरुआत करनी होगी लेकिन कांग्रेस एमवीए में एक महत्वपूर्ण सहयोगी है। हम साथ मिलकर काम करेंगे।"

संजय राउत ने कहा कि आज भी महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना नंबर एक पार्टी है। लोग शिवसेना और शरद पवार के पूर्ण समर्थन में हैं। सीट बंटवारे के मुद्दे पर एमवीए के बीच कोई टकराव नहीं है। लोकसभा चुनाव में शिवसेना हमेशा 23 सीटों पर लड़ती रही है। हम निर्णय के साथ सकारात्मक चर्चा कर रहे हैं।"

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Shiv Sena has contested elections on 23 seats earlier also, will contest in future too", Sanjay Raut made the party's stand clear

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे