Lok Sabha Elections 2024: ''राहुल गांधी को हक है, 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने' वो भी देख सकते हैं", महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़नवीस ने कांग्रेस नेता पर किया व्यंग्य

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 30, 2024 10:46 IST2024-05-30T10:41:36+5:302024-05-30T10:46:06+5:30

देवेंद्र फड़नवीस ने 4 जून के बाद केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के राहुल गांधी के दावे पर कहा कि उन्हें भी 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने' देखने का हक है।

Lok Sabha Elections 2024: "Rahul Gandhi has the right, he can also see 'Mungeri Lal's beautiful dreams'", Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis sneered at the Congress leader | Lok Sabha Elections 2024: ''राहुल गांधी को हक है, 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने' वो भी देख सकते हैं", महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़नवीस ने कांग्रेस नेता पर किया व्यंग्य

फाइल फोटो

Highlightsदेवेंद्र फड़नवीस ने केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के राहुल गांधी के दावे पर किया तंजफड़नवीस ने कहा कि राहुल गांधी को हक है कि वो भी 'मुंगेरी लाल' की तरह 'सपने' देख सकते हैंउन्होंने कहा कि राहुल खुद को भारत का प्रधानमंत्री ही क्यों अमेरिका का राष्ट्रपति भी मान सकते हैं

वाराणसी: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फड़णवीस ने बीते बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बेहद तीखा व्यंग्य किया। फड़नवीस ने 4 जून के बाद केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के राहुल गांधी के दावे पर कहा कि उन्हें भी 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने' देखने का हक है।

इसके साथ ही भाजपा नेता ने यह विश्वास जताया कि 4 जून के बाद नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी केंद्र में सरकार बनाएगी और विपक्षी गठबंधन को बुरी हार का सामना करना पड़ेगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार देवेंद्र फड़नवीस ने वाराणसी में राहुल गांधी द्वारा इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के दावों पर कहा, "जब मैं बच्चा था, तो टीवी पर 'मुंगेरी लाल के हसीन' नाम का एक धारावाहिक आता था। राहुल गांधी को भी हक है कि वो 'मुंगेरी लाल' की तरह 'सपने' देख सकते हैं। वह खुद को भारत का प्रधानमंत्री ही क्यों अमेरिका का राष्ट्रपति भी मान सकते हैं।"

फड़नवीस ने आगे कहा, "देश के लोगों ने अपने लिए 'गंगापुत्र नरेंद्र मोदी जी' को चुना है। उन्होंने मोदी जी के साथ जाने का फैसला किया है। इसलिए केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी और इसमें कोई संशय नहीं होना चाहिए।"

वाराणसी को बदलने में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की सराहना करते हुए फड़नवीस ने कहा, "दुनिया बाबा विश्वनाथ की भूमि वाराणसी की परिवर्तनकारी यात्रा को देखना चाहती है, यह सब प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के जबरदस्त प्रयासों के कारण है मैं भी इस शहर का दौरा करके अभिभूत हूं।''

सातवें चरण के चुनाव में भाजपा के भयभीत होने के विपक्ष के दावों पर फड़नवीस ने कहा, "हमें काशी में प्रचार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि लोग खुद प्रधानमंत्री मोदी को चुनाव जिताकर आशीर्वाद देंगे।"

इससे पहले बुधवार को पार्टी नेता तेजस्वी सूर्या ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी की जीत का भरोसा जताते हुए कहा था कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में जबरदस्त लहर है।

वाराणसी में 1 जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है।

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र पर कड़ी नजर रखी जा रही है, यह उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है, जिसमें पांच विधानसभा क्षेत्र रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट और सेवापुरी हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैदान में उतारा है, जबकि उनके खिलाफ कांग्रेस से अजय राय और बहुजन समाज पार्टी से अतहर जमाल लारी ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

मौजूदा सांसद पीएम मोदी इस निर्वाचन क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं और रिकॉर्ड अंतर से जीत की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं अजय राय उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, जो वाराणसी से दो बार के सांसद हैं।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Rahul Gandhi has the right, he can also see 'Mungeri Lal's beautiful dreams'", Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis sneered at the Congress leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे