Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति के बैठक की अध्यक्षता की, यूपी पर हुई विशेष चर्चा, जानिए भाजपा दिग्गजों के बीच मंथन का मुद्दा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 1, 2024 08:44 AM2024-03-01T08:44:08+5:302024-03-01T08:50:20+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के बैठक की अध्यक्षता की।

Lok Sabha Elections 2024: Prime Minister Narendra Modi chaired the meeting of BJP's Central Election Committee, special discussion was held on UP, know the issue of churning among BJP stalwarts | Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति के बैठक की अध्यक्षता की, यूपी पर हुई विशेष चर्चा, जानिए भाजपा दिग्गजों के बीच मंथन का मुद्दा

फाइल फोटो

Highlightsपीएम मोदी ने भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति के बैठक की अध्यक्षता कीबैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत तमाम दिग्गज शामिल हुए भाजपा सबसे पहले यूपी में अपनी "कमजोर सीटों" पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार देर रात भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) के बैठक की अध्यक्षता की।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार पीएम मोदी की अगुवाई में हुई इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह जैसे कई दिग्गज नेता शामिल हुए।

जानकारी के अनुसार प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम चयन के लिए बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सहित राज्य के अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित थे।।

पार्टी सूत्रों के अनुसार बीजेपी की योजना चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले अपनी पहली सूची जारी करने की है, जो अप्रैल-मई में होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि पार्टी चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखें जारी करने से पहले उत्तर प्रदेश में अपनी सबसे "कमजोर सीटों" पर पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है।

मालूम हो कि पिछले हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के अन्य शीर्ष नेताओं ने "कमजोर सीटों" पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की थी, जिन पर पार्टी को अन्य दलों से कड़ी चुनावी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: Prime Minister Narendra Modi chaired the meeting of BJP's Central Election Committee, special discussion was held on UP, know the issue of churning among BJP stalwarts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे