Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में जदयू के पांच उम्मीदवार नहीं जीत पाएंगे, प्रशांत किशोर ने किया भविष्यवाणी, बंगाल का दिया उदाहरण
By एस पी सिन्हा | Published: September 12, 2023 06:16 PM2023-09-12T18:16:08+5:302023-09-12T18:17:02+5:30
Lok Sabha Elections 2024: इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार अगर रहे भी तो उनकी एक बहुत सीमित भूमिका है। नीतीश कुमार की छवि जमीन पर नहीं बची है।
Lok Sabha Elections 2024: बिहार में जन सुराज पदयात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि अगले लोकसभा चुनाव में जदयू के चुनाव चिन्ह तीर छाप से लड़ने वाले 5 लोग भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे, क्योंकि नीतीश कुमार की छवि जमीन पर नहीं बची है।
उन्होंने कहा कि बिहार में जदयू का संगठन बचा नहीं है और लोगों में विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है। पीके ने कहा कि ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आपने मेरी एक भविष्यवाणी सुनी होगी बंगाल में, जहां मैंने कहा था कि भाजपा को 100 सीटें भी नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार अगर रहे भी तो उनकी एक बहुत सीमित भूमिका है।
जैसे-जैसे चुनाव करीब आएगा ये हमारी बात को लिखकर रख लीजिए वैसे-वैसे नीतीश कुमार की भूमिका सीमित होती जाएगी और चुनाव के बाद खत्म हो जाएगी। पीके ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का राजनीतिक पाला बार-बार पलटने से गांव-गांव में लोग उन पर हंसी उड़ा रहे हैं।
बिहार के लोग समझ चुके हैं कि किसी जमाने में सुशासन बाबू के नाम से जाने जाने वाले नीतीश कुमार की आज प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ ये है कि मैं किसी तरह मुख्यमंत्री बना रहूं। इंडिया और एनडीए गठबंधन की चिंता आप मत कीजिए।
नीतीश कुमार और जदयू की चिंता ये होनी चाहिए कि लोकसभा के चुनाव के बाद उनका दल बचेगा भी की नहीं, चिंता का कारण ये होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप बहुत बड़े स्तर की बात कर रहे हैं जो उनके पहुंच से बाहर की बात है।
पीके ने कहा कि नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया उनके लिए एक दरवाजा है और एनडीए उनके लिए खिड़की है। अगर नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन में भाव नहीं मिला तो वह खिड़की के रास्ते एनडीए में शामिल हो सकते हैं।