Lok Sabha Elections 2024: कश्मीर में टूटा विपक्षी गठबंधन 'इंडिया', महबूबा मुफ्ती ने लोकसभा की 3 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 3, 2024 02:51 PM2024-04-03T14:51:20+5:302024-04-03T14:55:27+5:30

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने विपक्षी गठबंधन इंडिया के अन्य दलों को धता बताते हुए ऐलान किया कि वो कश्मीर में तीन लोकसभा सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगी

Lok Sabha Elections 2024: Opposition alliance 'India' may break in Kashmir, Mehbooba Mufti announced to contest elections on 3 Lok Sabha seats | Lok Sabha Elections 2024: कश्मीर में टूटा विपक्षी गठबंधन 'इंडिया', महबूबा मुफ्ती ने लोकसभा की 3 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया

फाइल फोटो

Highlightsजम्मू-कश्मीर में टूटा विपक्षी गठबंघन इंडियामहबूब मुफ्ती कश्मीर में तीन लोकसभा सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगीमुफ्की ने इंडिया गठबंधन टूटने के लिए उमर अब्दुल्ला को ठहराया जिम्मेदार

कश्मीर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विपक्षी गठबंधन इंडिया के अन्य दलों को धता बताते हुए बुधवार को ऐलान किया कि वो कश्मीर में तीन लोकसभा सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगी। इंडिया गठबंधन में हुए इस अलगाव के लिए महबूबा मुफ्की ने नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता उमर अब्दुल्ला को जिम्मेदार ठहराया है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार महबूबा ने सीटों के बंटवारे पर असहयोग के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को दोषी ठहराते हुए कहा कि इंडिया ब्लॉक पार्टनर ने पीडीपी के पास अकेले चुनाव लड़ने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं छोड़ा है।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने कहा, "हम नेशनल कांफ्रेंस के कारण चुनाव में अकेले उतर रहे हैं औऱ पार्टी का संसदीय बोर्ड उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला करेगा।"

यह घोषणा नेशनल कॉन्फ्रेंस की उस घोषणा के कुछ दिनों बाद आई है, जिसमें उसने कहा था कि वह कश्मीर की सभी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इंडिया ब्लॉक के सीट-बंटवारे समझौते के तहत नेशनल कांफ्रेंस ने जम्मू में कांग्रेस के लिए दो सीटें छोड़ी थी।

पीडीपी प्रमुख मुफ्ती ने दावा किया कि केंद्र द्वारा 2019 में पूर्ववर्ती राज्य का विशेष दर्जा रद्द करने के बाद एकजुट रहना समय की मांग थी, लेकिन मौजूदा नेशनल कांफ्रेंस नेतृत्व का रवैया निराशाजनक और आहत करने वाला था।

उन्होंने कहा, "जब मुंबई में भारतीय गठबंधन की बैठक हुई, तो मैंने वहां कहा था कि चूंकि नेशनल कांफ्रेस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला हमारे वरिष्ठ नेता हैं, वह सीट बंटवारे पर फैसला लेंगे और न्याय करेंगे। उन्होंने अपने हितों को प्रमुखता देते हुए कश्मीर में सभी तीन सीटों पर एकतरफा चुनाव लड़ने का फैसला लिया।"

महबूबा ने कहा, "उमर ने जिस तरह से बात की वह बहुत निराशाजनक था, यह मेरा नहीं, बल्कि मेरे कार्यकर्ताओं का अपमान था। तो भला उस सूरत में मैं अपने कार्यकर्ताओं को कैसे कहूं नेशनल कांफ्रेंस का सपोर्ट करने के लिए, यह आसान नहीं है। हम उम्मीदवार खड़े करेंगे और इसे लोगों पर छोड़ देंगे क्योंकि जनता से बेहतर जज कई नहीं होता है।''

पीडीपी के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए एनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि अगर मुफ्ती अपने उम्मीदवार मैदान में उतार रही हैं तो शायद वह हमसे किसी तरह का गठबंधन नहीं चाहती हैं।

उन्होंने कहा, "अगर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती सभी 5 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है, तो यह उनकी पसंद है। हमने उनके फॉर्मूले के आधार पर कश्मीर में 3 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। अगर वह अपने उम्मीदवार उतार रही हैं तब शायद वह विधानसभा चुनाव के लिए भी किसी तरह का गठबंधन नहीं चाहतीं। हमने दरवाजा खुला रखा था, अब अगर उन्होंने दरवाजा बंद कर दिया है तो यह हमारी गलती नहीं है।"

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: Opposition alliance 'India' may break in Kashmir, Mehbooba Mufti announced to contest elections on 3 Lok Sabha seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे