Lok Sabha Elections 2024: "नीतीश कुमार ने कई बार पाला बदला, इतिहास उन्हें...", राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 7, 2024 10:29 AM2024-04-07T10:29:23+5:302024-04-07T10:34:38+5:30

आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने जदयू प्रमुख नीतीश कुमार पर इंडिया गठबंधन को गच्चा देने के लिए जबरदस्त हमला किया है।

Lok Sabha Elections 2024: "Nitish Kumar changed sides many times, history tells him...", said Rajya Sabha MP Sanjay Singh | Lok Sabha Elections 2024: "नीतीश कुमार ने कई बार पाला बदला, इतिहास उन्हें...", राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsसंजय सिंह ने जदयू प्रमुख नीतीश कुमार पर इंडिया गठबंधन को गच्चा देने के लिए निशाने पर लियासंजय सिंह ने कहा कि इतिहास कभी भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का न्याय नहीं करेगा उन्होंने कहा कि नीतीश का इंडिया ब्लॉक से बाहर जाना विपक्षी गठबंधन के लिए बहुत बड़ा झटका है

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के 'शराब घोटाले' के आरोपी और हाल में सुप्रीम कोर्ट द्वारा ईडी की न्यायिक हिरासत से जमानत पाकर तिहाड़ जेल से बाहर निकले आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख नीतीश कुमार पर इंडिया गठबंधन को गच्चा देने के लिए जबरदस्त हमला किया है।

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि इतिहास बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का न्याय नहीं करेगा और उनका इंडिया ब्लॉक से बाहर जाना विपक्षी गठबंधन के लिए बहुत बड़ा झटका है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार आप नेता संजय सिंह ने कहा कि इंडिया ब्लॉक को शुरू से लेकर अब तक का सबसे बड़ा झटका नीतीश कुमार के गंठबंधन से बाहर जाने पर लगा है।

उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार जी इंडिया गठबंधन से बाहर जाना पूरी तरह से अप्रत्याशित था। वह विपक्षी दलों को एक साथ लाने के लिए हम लोगों के साथ एक जगह से दूसरी जगह जा रहे थे और फिर अचानक एनडीए में शामिल हो गए। उनका इस तरह से पाला बदलना खुद उनकी छवि को चोट पहुंचाएगा। भले ही इससे उन्हें कुछ समय के शक्ति मिले और थोड़े समय के लिए लाभ हो लेकिन मैं इससे कतई इनकार नहीं करता, इतिहास उन्हें कभी साहसी के रूप में याद नहीं करेगा।"

संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा उन्हें दिल्ली में जल्द ही अपने सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करनी चाहिए ताकि चुनाव अभियान जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि आप और कांग्रेस को दिल्ली के लिए साथ बैठकर एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने की जरूरत है।

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के अकेले चुनाव लड़ने के फैसले पर संजय सिंह ने कहा, "ममता बनर्जी, नीतीश कुमार के विपरीत भाजपा के साथ नहीं जा सकती हैं। बंगाल में तृणमूल के लिए परिणाम अच्छा होगा और इसका सीधा लाभ इंडिया गठबंधन को होगा।''

आम आदमी पार्टी की मौजूदा स्थिति पर बात करते हुए संजय सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल ही पार्टी राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

उन्होंवे कहा, "चूंकि केजरीवाल जेल में बंद हैं, इसलिए सुनीता केजरीवाल लगातार अरविंद केजरीवाल से बातचीत कर रही हैं और जेल से मिले केजरीवाल के संदेश को पार्टी तक पहुंच रही हैं। अगर अदालत अनुमति देती है, तो केजरीवाल के साथ संचार के और रास्ते खुल सकते हैं। पार्टी इस समय कठिन दौर से गुजर रही है और फिलहाल हम अपने उम्मीदवारों के प्रचार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।''

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Nitish Kumar changed sides many times, history tells him...", said Rajya Sabha MP Sanjay Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे