Lok Sabha Elections 2024: शरद पवार ने एनसीपी के नए उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, सतारा से शशिकांत शिंदे को मिला मौका; जानें सुप्रिया सुले के नाम कौन सी सीट?

By अंजली चौहान | Published: April 10, 2024 11:56 AM2024-04-10T11:56:54+5:302024-04-10T11:59:33+5:30

Lok Sabha Elections 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार ने पुणे के बारामती से डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के खिलाफ सुप्रिया सुले को मैदान में उतारा है।

Lok Sabha Elections 2024 ncp Sharad Pawar released third list of candidates Shashikant Shinde got a chance from Satara | Lok Sabha Elections 2024: शरद पवार ने एनसीपी के नए उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, सतारा से शशिकांत शिंदे को मिला मौका; जानें सुप्रिया सुले के नाम कौन सी सीट?

Lok Sabha Elections 2024: शरद पवार ने एनसीपी के नए उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, सतारा से शशिकांत शिंदे को मिला मौका; जानें सुप्रिया सुले के नाम कौन सी सीट?

Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में शरद पवार ने एनसीपी के उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। एनसीपी ने नौ उम्मीदवारों की लिस्ट साझा की है जिसमें शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का नाम भी शामिल है।  पार्टी ने उन्होंने बारामती से मैदान में उतारा है। वहीं, शशिकांत शिंदे को सतारा सीट पर खड़ा किया गया है। एनसीपी (सपा) के मौजूदा सांसद श्रीनिवास पाटिल द्वारा सतारा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद शशिकांत शिंदे की उम्मीदवारी दी गई थी।

गौरतलब है कि श्रीराम पाटिल को रावेर सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि बारामती लोकसभा सीट की लड़ाई चुनावी होने के सात पारिवारिक है क्योंकि एक तरफ जहां सुप्रिया सुले मैदान में हैं। वहीं, अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार भी वहीं से चुनाव लड़ रही हैं। ऐसे में यह ननद भाभी के बीच का मुकाबला है।

बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी - शरदचंद्र पवार शिवसेना-यूबीटी और कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे समझौते के अनुसार महाराष्ट्र में कुल नौ लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने 10 में से नौ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये हैं।

महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने मंगलवार को अपने सदस्यों शिवसेना-यूबीटी, एनसीपी-शरद पवार और कांग्रेस के बीच सीट-बंटवारे समझौते को अंतिम रूप दे दिया। समझौते के मुताबिक, शिवसेना-यूबीटी 21 सीटों पर, कांग्रेस 17 सीटों पर और एनसीपी-शरद पवार 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 ncp Sharad Pawar released third list of candidates Shashikant Shinde got a chance from Satara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे