Lok Sabha Elections 2024: "नकुलनाथ 'नोट-तंत्र' से 'लोकतंत्र' खरीदने की जुगत में हैं, उनके घर नोटों का बंडल है, जिसे वोटों के लिए बांटा जाएगा", कैलाश विजयवर्गीय ने लगाया आरोप

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 12, 2024 12:18 PM2024-04-12T12:18:58+5:302024-04-12T12:27:58+5:30

कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ पर बेहद संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि वो 'लोकतंत्र' को 'नोट-तंत्र' के जुगत से हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

Lok Sabha Elections 2024: "Nakulnath is trying to buy 'democracy' through 'note-system', Election Commission should search his house", Kailash Vijayvargiya made serious allegation | Lok Sabha Elections 2024: "नकुलनाथ 'नोट-तंत्र' से 'लोकतंत्र' खरीदने की जुगत में हैं, उनके घर नोटों का बंडल है, जिसे वोटों के लिए बांटा जाएगा", कैलाश विजयवर्गीय ने लगाया आरोप

फाइल फोटो

Highlightsनकुलनाथ 'लोकतंत्र' को 'नोट-तंत्र' के जुगत से हासिल करने का प्रयास कर रहे हैंभाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी पर लगाया बेहद सनसनीखेज आरोपआयोग नकुलनाथ के घर की तलाशी ले, वहां नोटों के बंडल हैं, जिनसे वोटों को खरीदा जा रहा है

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ पर बेहद संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि नकुलनाथ 'लोकतंत्र' को 'नोट-तंत्र' के जुगत से हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

कैलाश विजयवर्गीय ने बीते गुरुवार को एएनआई से बात करते नकुलनाथ पर यह बेहद सननीखेज आरोप लगाया और चुनाव आयोग से अपील की कि वो नकुलनाथ के घर की तलाशी ले।

उन्होंने कहा, "हमें सूचना मिली है कि पिछले तीन दिनों से कुछ स्थानों पर शराब का वितरण किया गया है और हमने इसकी शिकायत आयोग से की है। कांग्रेस नेता गिरीश साहू के पास से 4.94 लाख रुपये नकद बरामद किए गए और उन नामों की सूची भी बरामद की गई, जिन से उन्होंने पैसे लिए थे। उनके साथ तीन और कांग्रेस कार्यकर्ता थे, जो मौका पाकर भाग गये, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।''

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "मुझे लगता है कि कांग्रेस 'नोट-तंत्र' के माध्यम से 'लोकतंत्र' खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। नकुलनाथ पूरी तरह से भाजपा से डरे हुए हैं। मुझे लगता है कि नकुल नाथ स्पष्ट रूप से अपनी हार देख रहे हैं, इसीलिए उन्होंने नोटतंत्र का सहारा लिया और कुछ स्थानों पर बर्तन और शराब का वितरण किया गया।”

भाजपा नेता ने कहा, "अहीर समुदाय के कुछ लोगों ने मुझसे मुलाकात की और कहा कि उन्हें 15 लाख रुपये के मंगल भवन की पेशकश की गई थी, जिसे कांग्रेस नेता ने कहा था कि यह उनके लिए बनाया जाएगा। इस तरह नकुल नाथ 'नोटतंत्र' के माध्यम से 'लोकतंत्र' खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। हम चुनाव आयोग से उनके घर की तलाशी लेने का अनुरोध करते हैं क्योंकि हमें जानकारी मिली है कि उनके आवास पर नोटों के बंडल हैं, जिनका उपयोग वह मतदाताओं को रिश्वत देने के लिए कर रहे हैं।'

मंत्री ने यह भी कहा कि वह चुनाव आयोग से छिंदवाड़ा लोकसभा को संवेदनशील संसदीय सीट घोषित करने और नकुलनाथ के वाहनों की नियमित जांच सुनिश्चित करे।

विजयवर्गीय ने कहा, 'जिस तरह से कांग्रेस और नकुलनाथ इस चुनाव में पैसे का इस्तेमाल कर रहे हैं, हम चुनाव आयोग से मांग करेंगे कि पूरी छिंदवाड़ा लोकसभा को संवेदनशील संसदीय सीट घोषित किया जाए और उनके वाहनों की नियमित जांच की जाए क्योंकि बहुत सारी शराब, बर्तन और नकदी बांटी जा रही है।''

भाजपा नेता ने कहा, "यह लोकतंत्र की हत्या है और मेरा मानना ​​है कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए।"

मालूम हो कि मध्य प्रदेश की पांच अन्य संसदीय सीटों के साथ छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा। इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू का मुकाबला कांग्रेस के नकुलनाथ से है। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, उसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को होगा।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Nakulnath is trying to buy 'democracy' through 'note-system', Election Commission should search his house", Kailash Vijayvargiya made serious allegation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे