Lok Sabha Elections 2024: "मोदी सरकार ने 10 सालों में बहुत काम किया, इस कारण से विपक्ष में हताश है", शिवसेना शिंदे गुट के मिलिंद देवड़ा ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 18, 2024 07:54 AM2024-04-18T07:54:07+5:302024-04-18T08:02:07+5:30

शिवसेना शिंदे गुट के नेता मिलिंद देवड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले दशक में किये शासन के दौरान देश में हुई प्रगति पर जोर देते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

Lok Sabha Elections 2024: "Modi government has done a lot of work in 10 years, that is why the opposition is frustrated", said Milind Deora of Shiv Sena Shinde faction | Lok Sabha Elections 2024: "मोदी सरकार ने 10 सालों में बहुत काम किया, इस कारण से विपक्ष में हताश है", शिवसेना शिंदे गुट के मिलिंद देवड़ा ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsशिवसेना शिंदे गुट के नेता मिलिंद देवड़ा ने पीएम मोदी के एक दशक में किये शासन की तारीफ की मिलिंद देवड़ा ने बीते एक दशक के मोदी काल को विकास के लिए समर्पित बताया उन्होंने मोदी सरकार के विकास कार्यों को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

मुंबई: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के नेता मिलिंद देवड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले दशक के दौरान किये शासन के दौरान देश में हुई प्रगति पर जोर देते हुए बीते बुधवार को कहा कि विपक्ष में मोदी सरकार के विकास कार्यों को लेकर भारी हताशा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष बेहद नकारात्मक स्थिति में है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मिलिंद देवड़ा ने कहा, "देखिए, पिछले 10 साल में देश ने काफी प्रगति की है लेकिन स्टालिन उसके बारे में क्या कह रहे हैं, ये तो पूरा देश जानता है। सनातन धर्म पर उनके क्या विचार हैं, ये बात भी देश से छुपी नहीं है। इसलिए यह स्वाभाविक है कि सभी विपक्षी दल हताश हैं। यह स्वाभाविक है कि पहले दिन से उनका एक ही एजेंडा था, मोदी जी देश के लिए जो सकारात्मक काम कर रहे हैं उसका विरोध करना, लेकिन इस चुनाव में विपक्ष की नकारात्मक राजनीति काम नहीं आएगी।''

मिलिंद देवड़ा ने कहा कि देश की जनता विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को खारिज कर देगी क्योंकि मतदाताओं की समझ सत्तारूढ़ गठबंधन के समर्थन में है। मिलिंद देवड़ा ने कहा, "लेकिन मेरा दृढ़ विश्वास है कि इस देश के लोग जागरूक, प्रगतिशील हैं। भारत में विशेष रूप से युवाओं का समर्थन मोदीजी के साथ है। वो बहुत विचारशील और समझदार हैं। इसलिए इस बार फिर से नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता पूरे देश में एनडीए को वोट देगी।''

उन्होंने राम नवमी के अवसर पर मुंबई के गिरगांव इलाके में श्री राम मंदिर में पूजा की। इसके साथ ही पूरे देश में काम नवमी का उत्सव पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। भगवान राम के जन्म के उपलक्ष्य में हर साल चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन पूरे भारत में राम नवमी मनाई जाती है। इस शुभ दिन पर, देवी दुर्गा के नौ रूपों का प्रतिनिधित्व करने वाली युवा लड़कियों को उपहार और प्रसाद दिया जाता है।

मालूम हो कि 18वीं लोकसभा के लिए 543 सासंदों को चुनने के लिए पूरे देश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक होंगे। देश का यह आम चुनाव कुल सात चरणों में होगा, जिसके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Modi government has done a lot of work in 10 years, that is why the opposition is frustrated", said Milind Deora of Shiv Sena Shinde faction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे