Lok Sabha Elections 2024: आखिर क्या है कारण, निर्वाचन आयोग ने मुर्शिदाबाद डीआईजी को पद से हटाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 15, 2024 01:49 PM2024-04-15T13:49:17+5:302024-04-15T17:04:55+5:30

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले पश्चिम बंगाल का दौरा करते हुए निर्वाचन आयोग ने कहा था कि चुनावी हिंसा को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ‘‘उच्च स्तर’’ पर जवाबदेही तय की जाएगी।

Lok Sabha Elections 2024 Election Commission ordered removal DIG of Murshidabad in West Bengal following violence | Lok Sabha Elections 2024: आखिर क्या है कारण, निर्वाचन आयोग ने मुर्शिदाबाद डीआईजी को पद से हटाया

सांकेतिक फोटो

Highlightsमुर्शिदाबाद के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) को हटाने का आदेश दिया।अधिकारी की ओर से ‘‘निगरानी की कमी’’ को लेकर उन पर यह कार्रवाई की है। हथियारों और विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया।

Lok Sabha Elections 2024: निर्वाचन आयोग ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) को हटाने का आदेश दिया। उन्हें जिले में हिंसा तथा अन्य घटनाओं को तुरंत रोकने में कथित तौर पर ‘पर्यवेक्षण की कमी’ को लेकर हटाया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। आयोग ने कहा कि जिले में दो हिंसक घटनाएं हुईं, जिनमें हथियारों और विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया।सूत्रों ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मुकेश को हटाया जा रहा है। वह मुर्शिदाबाद रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक हैं।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्य का दौरा करते समय आयोग ने कहा था कि चुनावी हिंसा को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ‘‘उच्च स्तर’’ पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। ईद पर इस ‘हाई-प्रोफाइल’ निर्वाचन क्षेत्र में हिंसा की सूचना मिली थी।

इस क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने कथित तौर पर एक-दूसरे पर बम फेंके थे। इस सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल कांग्रेस नेता और पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान तथा भाजपा के गौरी शंकर घोष मैदान में हैं ।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 Election Commission ordered removal DIG of Murshidabad in West Bengal following violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे