Lok Sabha Elections 2024: कटिहार में चुनाव प्रचार के दौरान फिसली कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जुबान
By एस पी सिन्हा | Updated: April 19, 2024 18:59 IST2024-04-19T18:57:48+5:302024-04-19T18:59:48+5:30
Bihhar Lok Sabha Elections 2024: कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के समर्थन में जनसभा की। कटिहार में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे की जुबान फिसल गई।

Lok Sabha Elections 2024: कटिहार में चुनाव प्रचार के दौरान फिसली कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जुबान
पटना: बिहार में दूसरे चरण के तहत होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रचार के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज सीमांचल इलाके से चुनाव प्रचार की शुरुआत की। कांग्रेस के किसी बड़े नेता की बिहार में ये पहली रैली थी। कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के समर्थन में जनसभा की। कटिहार में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे की जुबान फिसल गई।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का साथ मत दो, जो देश को बचाता है, जम्हूरियत को बचाता है और जो गरीबों के लिए संविधान बचाता है। खड़गे के इस संबोधन के दौरान मंच पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो युवाओं के लिए रोजगार और महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये देने का हमने वादा किया है।
खड़गे के इस बयान पर मंच के सामने बैठे युवाओं ने जमकर ताली बजाई, जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने तपाक से कहा कि ये महिलाओं के लिए हैं, आपके लिए नहीं। इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की और भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में संविधान खतरे में है। बिहार में डबल इंजन की सरकार के रहते हुए भी मोदी जी ने बिहार को कुछ नहीं दिया।