Lok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस कह रही है, 'लोकतंत्र' खतरे में है, असल में 'कांग्रेस' खतरे में है", शिवराज सिंह चौहान ने लिया सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी को निशाने पर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 5, 2024 03:17 PM2024-04-05T15:17:33+5:302024-04-05T15:23:34+5:30

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रमुख विरोधी दल कांग्रेस पर तंज कसते हुए मौजूदा सियासत में उसे 'लुप्तप्राय' पार्टी करार दिया है।

Lok Sabha Elections 2024: "Congress is saying 'democracy' is in danger, in reality 'Congress' is in danger", Shivraj Singh Chauhan targeted the largest opposition party | Lok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस कह रही है, 'लोकतंत्र' खतरे में है, असल में 'कांग्रेस' खतरे में है", शिवराज सिंह चौहान ने लिया सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी को निशाने पर

फाइल फोटो

Highlightsशिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मौजूदा सियासत में कांग्रेस 'लुप्तप्राय' पार्टी हो गई हैकांग्रेस कह रही है कि संविधान खतरे में है, लेकिन वो इस समय सबसे सुरक्षित हाथों में हैपूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस लगातार गर्त में जा रही है

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रमुख विरोधी दल कांग्रेस पर तंज कसते हुए मौजूदा सियासत में उसे 'लुप्तप्राय' पार्टी करार दिया है। चौहान ने शुक्रवार को भोपाल में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कांग्रेस पर यह तंज किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पूर्व सीएम शिवराज ने कहा, "कांग्रेस और उसके नेता बार-बार कह रहे हैं कि लोकतंत्र और संविधान खतरे में है, लेकिन लोकतंत्र खतरे में नहीं है, देश का संविधान सुरक्षित हाथों में है, अगर कोई खतरे में है तो वह कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस लगातार गर्त में जा रही है।"

उन्होंने कहा, "कांग्रेस बार-बार नेताओं को जेल भेजने की बात करते हैं। आज मैं उनसे एक सवाल पूछना चाहता हूं। जब मैं 17 साल का था, 11वीं कक्षा में पढ़ता था और आपातकाल के दौरान मुझे जेल भेज दिया गया था। उस समय की प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी ने किस तरह से संविधान को फाड़ा था? किसने लोकतंत्र का गला घोंटा था? उस समय की कांग्रेस सरकार ने न केवल नेताओं को बल्कि बच्चों को भी जेल भेजा था”

चौहान ने कहा, "पहले यह धारणा रही होगी कि कोई नेता चाहे कितना भी बड़ा अपराध कर ले, उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगर कोई भी गलत करता है तो वह सीधा जेल जाएगा।''

उन्होंने कहा, "कांग्रेस की स्थिति गुस्से में खंभा नोंचती बिल्ली जैसी है। राहुल गांधी अजीब बयान दे रहे हैं जैसे कि अगर बीजेपी लोकसभा चुनाव जीती तो देश में आग लगा दी जाएगी। क्या कांग्रेस देश में आग लगाना चाहती है? क्या सोनिया जी राहुल गांधी के बयान से सहमत हैं।''

मालूम हो कि बीते बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और उस समय उन्होंने कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव 'लोकतंत्र और भारत के संविधान की लड़ाई है।

उन्होंने कहा था, "यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन लोकतंत्र और संविधान के लिए लड़ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के नेता लोकतंत्र और संविधान को नष्ट करने में लगे हुए हैं।”

चौहान आगामी लोकसभा चुनाव विदिशा संसदीय सीट से लड़ रहे हैं और यहां तीसरे चरण में 7 मई को राज्य की सात अन्य संसदीय सीटों के साथ चुनाव होगा। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव कुल सात चरणों में से पहले चार चरणों 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को होने हैं।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Congress is saying 'democracy' is in danger, in reality 'Congress' is in danger", Shivraj Singh Chauhan targeted the largest opposition party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे