Lok Sabha Elections 2024: सुखबीर सिंह बादल से मिलीं मायावती, आम चुनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 3, 2023 02:19 PM2023-02-03T14:19:00+5:302023-02-03T14:22:37+5:30

Lok Sabha Elections 2024: नयी दिल्ली में मायावती के आवास पर मुलाकात की और 2024 के आम चुनावों के लिए संबंधों और रणनीतियों को मजबूत करने पर चर्चा की।

Lok Sabha Elections 2024 bsp chief Mayawati meet sad head Sukhbir Singh Badal and MP Harsimrat Kaur Badal discussed many issues including general elections | Lok Sabha Elections 2024: सुखबीर सिंह बादल से मिलीं मायावती, आम चुनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा

सुखबीर सिंह बादल और सांसद हरसिमरत कौर बादल से मुलाकात की और उनके साथ आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा की।

Highlightsआगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा की।बसपा के प्रत्याशी 20 सीट पर चुनाव लड़ा था। शिअद ने जहां 97 सीट पर चुनाव लड़ा था।

नई दिल्लीः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और सांसद हरसिमरत कौर बादल से मुलाकात की और उनके साथ आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा की।

 

बसपा के एक बयान में कहा गया है कि नेताओं ने नयी दिल्ली में मायावती के आवास पर मुलाकात की और 2024 के आम चुनावों के लिए संबंधों और रणनीतियों को मजबूत करने पर चर्चा की। दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि दोनों दल चुनावों में एकता बनाए रखेंगे।

बयान के अनुसार मायावती ने कहा कि उन्हें “पूरा विश्वास” है कि अकाली दल अपना वोट बसपा को स्थानांतरित करने में सक्षम होगा। अकाली दल और बसपा ने हाल ही में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में गठबंधन किया था। शिअद ने जहां 97 सीट पर चुनाव लड़ा था, वहीं बसपा के प्रत्याशी 20 सीट पर चुनाव लड़ा था। अकाली दल ने तीन सीट जीतीं जबकि बसपा को आम आदमी पार्टी के चुनावों में सिर्फ एक सीट मिली।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 bsp chief Mayawati meet sad head Sukhbir Singh Badal and MP Harsimrat Kaur Badal discussed many issues including general elections