Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने रांची में ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली के दौरान झड़प को ‘जंगल राज’ करार दिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 21, 2024 08:54 PM2024-04-21T20:54:17+5:302024-04-21T20:57:26+5:30

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह कैसा गठबंधन है? रांची में ‘इंडी’ गठबंधन की संयुक्त रैली में उनके कार्यकर्ताओं द्वारा एक-दूसरे पर कुर्सियां, मेज, स्टूल और लाठियां फेंकी गईं। आज वे एक-दूसरे का सिर फोड़ रहे हैं, कल्पना कीजिए अगर गलती से वे सत्ता में आ गए तो क्या होगा?’’

Lok Sabha Elections 2024: BJP termed the clash as 'Jungle Raj' during the 'India' alliance rally in Ranchi | Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने रांची में ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली के दौरान झड़प को ‘जंगल राज’ करार दिया

Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने रांची में ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली के दौरान झड़प को ‘जंगल राज’ करार दिया

Highlightsभाजपा ने रांची में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की रैली के दौरान हुई झड़प को लेकर कटाक्ष करते हुए इसे ‘जंगल राज’ का प्रदर्शन करार दियाभगवा पार्टी ने कहा- विपक्षी दलों के कार्यकर्ता इसलिए भिड़े क्योंकि उनके पास देश के लिए कोई साझा दृष्टिकोण नहींभाजपा प्रवक्ता ने कहा, कल्पना कीजिए अगर गलती से वे सत्ता में आ गए तो क्या होगा?

नई दिल्ली: भाजपा ने रविवार को रांची में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की रैली के दौरान हुई झड़प को लेकर कटाक्ष करते हुए इसे ‘जंगल राज’ का प्रदर्शन करार दिया और कहा कि विपक्षी दलों के कार्यकर्ता इसलिए भिड़े क्योंकि उनके पास देश के लिए कोई साझा दृष्टिकोण नहीं है। चतरा सीट से के.एन. त्रिपाठी की उम्मीदवारी को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली के दौरान राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच कथित तौर पर झड़प होने के बाद भाजपा की यह प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस ने त्रिपाठी को चतरा लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक वीडियो संदेश में लोगों से लोकसभा चुनाव में मतदान करते समय उम्मीदवारों की अपनी पसंद चुनने में ‘‘बहुत सावधान’’ रहने को कहा। 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह कैसा गठबंधन है? रांची में ‘इंडी’ गठबंधन की संयुक्त रैली में उनके कार्यकर्ताओं द्वारा एक-दूसरे पर कुर्सियां, मेज, स्टूल और लाठियां फेंकी गईं। आज वे एक-दूसरे का सिर फोड़ रहे हैं, कल्पना कीजिए अगर गलती से वे सत्ता में आ गए तो क्या होगा?’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह जंगल राज रैली स्थल पर देखने को मिल रहा है।’’ 

पूनावाला ने विपक्षी गठबंधन को ‘‘जंगल राज और भ्रष्टाचार’’ को बढ़ावा देने वाले दलों का समूह करार दिया और आरोप लगाया कि वे केवल ‘‘अपने स्वयं के परिवार और भ्रष्टाचार की राजनीति को बचाने’’ के लिए एक साथ आए हैं। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दलों के कार्यकर्ता अपनी संयुक्त रैली में एक-दूसरे से भिड़ गए क्योंकि उनके पास देश के लिए कोई साझा दृष्टिकोण नहीं है। 

खबर - पीटीआई भाषा एजेंसी के साथ

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: BJP termed the clash as 'Jungle Raj' during the 'India' alliance rally in Ranchi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे