Lok Sabha Elections 2024: गठबंधन धर्म को लेकर बीजेपी कदम!, मेघालय में एनपीपी, मणिपुर में एनपीएफ, नागालैंड में एनडीपीपी और लक्षद्वीप सीट पर एनसीपी अजित पवार को समर्थन

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 23, 2024 12:49 PM2024-03-23T12:49:44+5:302024-03-23T13:24:56+5:30

Lok Sabha Elections 2024: लक्षद्वीप की लोक सभा सीट पर एनसीपी अजित पवार को समर्थन करने का फैसला किया है।

Lok Sabha Elections 2024 BJP steps in alliance NPP in Meghalaya, NPF in Manipur, NDPP in Nagaland NCP supports Ajit Pawar on Lakshadweep seat | Lok Sabha Elections 2024: गठबंधन धर्म को लेकर बीजेपी कदम!, मेघालय में एनपीपी, मणिपुर में एनपीएफ, नागालैंड में एनडीपीपी और लक्षद्वीप सीट पर एनसीपी अजित पवार को समर्थन

file photo

Highlightsमेघालय की दोनों लोक सभा सीटों पर एनपीपी को समर्थन दे दिया है।बाहरी मणिपुर में एनपीएफ को और नागालैंड में एनडीपीपी को अपना समर्थन दिया।अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता वाले भाजपा के सर्वोच्च निकाय ने लिया।

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति कदम तेज हो गए हैं। कई दल अभी भी एक दूसरे से गठबंधन कर रहे हैं। देश में 7 चरण में चुनाव हैं और 4 जून को मतगणना है। निर्वाचन आयोग ने भी कई एक्शन लेना शुरू कर दिया। दलों में सीटों का बंटवारा जारी है। इस बीच भाजपा ने गठबंधन धर्म को लेकर कई कदम उठाए है। मेघालय की दोनों लोक सभा सीटों पर एनपीपी को समर्थन दे दिया है और बाहरी मणिपुर में एनपीएफ को और नागालैंड में एनडीपीपी को अपना समर्थन दिया। लक्षद्वीप की लोक सभा सीट पर एनसीपी अजित पवार को समर्थन करने का फैसला किया है।

भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए मेघालय में एनपीपी उम्मीदवारों को समर्थन देगी

मेघालय में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के दोनों उम्मीदवारों को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्णय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता वाले भाजपा के सर्वोच्च निकाय ने लिया।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ‘एक्स’ पर कहा, "माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के निर्देशों के अनुसार, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भाजपा मेघालय की दोनों सीट (शिलांग और तुरा) में एनपीपी उम्मीदवारों को अपना समर्थन देगी।’’

बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट पर एनपीएफ उम्मीदवार का समर्थन करेगी भाजपा: मुख्यमंत्री

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा है कि उनकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी आम चुनाव में बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट पर नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के उम्मीदवार का समर्थन करेगी। अध्यक्ष जे पी नड्डा की अगुवाई वाले पार्टी के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय ने राज्य की दो लोकसभा सीट में से एक बाहरी मणिपुर सीट पर एनपीएफ उम्मीदवार का समर्थन करने का निर्णय लिया।

सिंह ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर लिखा, “जे पी नड्डा जी के मार्गदर्शन में भाजपा के निर्णय और हमारे गठबंधन सिद्धांतों को बरकरार रखते हुए मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भाजपा आगामी संसदीय चुनाव में बाहरी मणिपुर सीट से एनपीएफ के उम्मीदवार का समर्थन करेगी।”

राज्य में भाजपा के सहयोगी दल एनपीएफ ने भारतीय राजस्व सेवा के पूर्व अधिकारी के. टिमोथी जिमिक को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है। उखरुल जिले से संबंध रखने वाले जिमिक आयकर विभाग में प्रधान मुख्य आयुक्त थे। भाजपा ने अभी आंतरिक मणिपुर लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है।

(इनपुट एजेंसी)

English summary :
Lok Sabha Elections 2024 BJP steps in alliance NPP in Meghalaya, NPF in Manipur, NDPP in Nagaland NCP supports Ajit Pawar on Lakshadweep seat


Web Title: Lok Sabha Elections 2024 BJP steps in alliance NPP in Meghalaya, NPF in Manipur, NDPP in Nagaland NCP supports Ajit Pawar on Lakshadweep seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे