Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी की पहली लिस्ट में होंगे मोदी-शाह!, इतने उम्मीदवारों के नाम की होगी घोषणा

By धीरज मिश्रा | Published: February 29, 2024 12:47 PM2024-02-29T12:47:10+5:302024-02-29T12:50:13+5:30

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में महज कुछ दिन ही बाकी हैं। आज बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक है। इस बैठक में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ संगठन के तमाम लोग मौजूद रहेंगे।

Lok Sabha Elections 2024 BJP FIRST LIST 100 CANDIDATES FINAL MODI AMIT SHAH | Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी की पहली लिस्ट में होंगे मोदी-शाह!, इतने उम्मीदवारों के नाम की होगी घोषणा

फाइल फोटो

Highlightsबीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक100 से अधिक उम्मीदवारों के नाम का होगा ऐलान मिशन 370 के टारगेट पर है बीजेपी

Lok Sabha Elections 2024:लोकसभा चुनाव 2024 में महज कुछ दिन ही बाकी हैं। आज बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक है। इस बैठक में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ संगठन के तमाम लोग मौजूद रहेंगे। सूत्र बताते हैं कि आज बीजेपी अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है।

बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में बीजेपी 100 से अधिक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। इस लिस्ट में बीजपी उन सीटों पर उम्मीदवार घोषित करेगी, जिसे साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत नहीं पाए थे। चूंकि, बीजेपी ने बीते पांच वर्षों में हारी हुई सीटों पर कड़ी मेहनत की है और 370 सीट जीतने का सपना पूरा करने के लिए बीजेपी को 2019 में हारी हुई सीटों पर इस बार जीत हासिल करनी होगी।

मोदी-शाह का नाम होगा पहली लिस्ट में

साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने जब अपनी पहली लिस्ट जारी की थी तो उस लिस्ट में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नाम का ऐलान किया गया था। इस लिस्ट में बताया गया था कि वह किस लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बीजेपी की पहली लिस्ट में एकबार फिर मोदी और अमित शाह का नाम शामिल किया जाएगा। मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी और अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे। 

गौर करने वाली बात यह है कि लोकसभा चुनाव के लिए तमाम पार्टियों ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस अन्य दलों के साथ इंडिया गठबंधन के दम पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी की जा रही है। दिल्ली की सात लोकसभा सीटों आप ने अपने चार उम्मीदवारों के नाम का भी ऐलान कर दिया है।

अब कांग्रेस तीन उम्मीदवारों के नाम ऐलान करेगी। वहीं, सातों सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं। दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 BJP FIRST LIST 100 CANDIDATES FINAL MODI AMIT SHAH

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे