Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने राजस्थान, हरियाणा के लिए प्रभारी किए नियुक्त, यहां होनी है पहले चरण में वोटिंग

By आकाश चौरसिया | Published: March 21, 2024 12:51 PM2024-03-21T12:51:57+5:302024-03-21T13:30:42+5:30

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने नामंकन की तारीखों के शुरू होने के बाद अब हरियाणा, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में अपने प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है।

Lok Sabha Elections 2024: BJP appointed in-charge for 3 states voting is to be held here in the first phase | Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने राजस्थान, हरियाणा के लिए प्रभारी किए नियुक्त, यहां होनी है पहले चरण में वोटिंग

फाइल फोटो

HighlightsLok Sabha Elections 2024: हरियाणा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश में प्रभारी किए नियुक्तLok Sabha Elections 2024: इस बात को भाजपा ने सोशल मीडिया के जरिए साझा कियाLok Sabha Elections 2024: प्रदेशों में नामंकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद नियुक्ति की

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने राजस्थान में डॉ. विनय सहस्रबुद्धे (राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य), विजया रहाटकर (प्रदेश सह प्रभारी, राष्ट्रीय मंत्री), प्रवेश वर्मा को प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किया। इसके अलावा हरियाणा के लिए पार्टी ने डॉ. सतीश पूनिया और सुरेंद्र सिंह नागर को प्रभारी बनाया। वहीं, आंध्र प्रदेश के लिए राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद को अरुण सिंह और सिद्धार्थ नाथ सिंह (पूर्व मंत्री, यूपी सरकार) को प्रभारी और सह-प्रभारी बनाया। 

पार्टी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 3 राज्यों के लिए प्रभारी और सह-प्रभारी के रूप में नियुक्ति की है। 

अब बताते हैं कि देश भर में लोकसभा चुनाव 2024 7 चरणों में आयोजित किया जाएगा। इसकी घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त ने की। ऐसे में हरियाणा में छठे चरण में यानी कि 25 मई, 2024 को होने हैं, जबकि राजस्थान की 25 सीटों में 12 सीटों पर प्रत्याशियों की नामंकन प्रक्रिया शुरू हो गई। यहां 19 अप्रैल, 2024 को पहले चरण में वोटिंग होगी। इसके अलावा घर से मतदान करने की सुविधा 5 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

दूसरी ओर चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश में 13 मई को वोटिंग-डे रखा है और यहां पर चौथे चरण यानी 13 मई को वोटिंग होगी। इसके साथ देश भर में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होंगे, जबकि इसके साथ 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होना है और 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी। 

वहीं, तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होना है, इसके साथ 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी। चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग-डे रखा और यहां 10 राज्यों की 96 सीटों पर मत डाले जाएंगे। 

पांचवे चरण यानी 20 मई को वोटिंग और इसके लिए 8 राज्यों की 49 सीटों पर मत पड़ेंगे। लेकिन, छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी, ऐसे में 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। इसके अलावा सातवें चरण में 1 जून को वोट पड़ेंगे और ऐसे में 8 राज्यों की 57 सीटों पर लोग अपने बहुमूल्य वोट डालेंगे। आखिर में अंतिम परिणाम 4 जून को आ जाएंगे। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: BJP appointed in-charge for 3 states voting is to be held here in the first phase

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे