Lok Sabha Elections: राजद प्रमुख लालू यादव को तवज्जो नहीं दे रहीं शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब, सीवान से निर्दलीय लड़ेंगी, असदुद्दीन ओवैसी ने किया समर्थन!
By एस पी सिन्हा | Published: April 12, 2024 04:17 PM2024-04-12T16:17:21+5:302024-04-12T16:19:05+5:30
Lok Sabha Elections 2024: हिना शहाब ने राजद से किसी प्रकार का समझौता के मूड में दिखाई नहीं दे रही हैं। हिना शहाब के नाम पर पार्टी नेतृत्व द्वारा चर्चा करने व हामी भरने तक इंतजार किया जाएगा।

file photo
Lok Sabha Elections 2024: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पहली बार सीवान सीट को लेकर दुविधा में फंस गए हैं। सीवान के साहेब के रूप में चर्चित रहे दिवंगत बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब अब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को थोड़ा भी तवज्जो देने के मूड में दिखाई नहीं दे रही हैं। लालू यादव के द्वारा भेजे गए बुलावे के बावजूद हिना शहाब उनसे मुलाकात करना मुनासिब नहीं समझ रही हैं। लालू यादव इस इंतजार में सीवान सीट पर किसको उम्मीदवार नहीं बना रहे हैं कि हिना शहाब उनके पास आकर मुलाकात करेंगी और सभी गिले-शिकवे भूलकर राजद के सिंबल पर चुनाव मैदान में उतरेंगी। उधर, हिना शहाब ने राजद से किसी प्रकार का समझौता के मूड में दिखाई नहीं दे रही हैं।
उन्होंने शुक्रवार को खुलकर कहा कि वह बार-बार कह रही हैं कि सीवान लोकसभा सीट से वह निर्दलीय ही चुनाव मैदान में जायेंगी। हिना शहाब ने कहा कि मैं एक बार फिर कहती हूं कि मेरा निर्दलीय चुनाव लड़ना तय है। मैं अभी भी अपने बयान पर कायम हूं। उन्होंने कहा कि मैं कोई राजनीतिज्ञ नहीं हूं। मैं एक साधारण जनता हूं और नेताओं की जुबान बदलते रहती है। जनता की जुबान नहीं।
हमने एक बार नहीं, बार-बार कहा है कि इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ूंगी तो उसी से सब कुछ साफ हो जाता है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक सीवान के लिए हिना शहाब के सकारात्मक जवाब के लिए पार्टी अब और अधिक इंतजार करने के मूड में नहीं है। हालांकि उन्हें मनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
लालू यादव ने कई दिग्गज अल्पसंख्यक नेताओं को इस काम में लगाया है। बावजूद इसके हिना शहाब किसी प्रकार के समझौते के मूड में नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक हिना शहाब के नाम पर पार्टी नेतृत्व द्वारा चर्चा करने व हामी भरने तक इंतजार किया जाएगा। बता दें कि राजद इस बार लोकसभा चुनाव में 23 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है।