Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस और DMK के बीच सीटों को लेकर हुआ समझौता, जानिए किसके खाते में गई कितनी गई

By आकाश चौरसिया | Published: March 18, 2024 02:58 PM2024-03-18T14:58:42+5:302024-03-18T15:15:36+5:30

Lok Sabha Elections 2024: तमिलनाडु में राज्य मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष के बीच सीटों को लेकर समझौता हुआ। इसमें प्रदेश के साथ केंद्र शासित प्रदेश को लेकर भी पेक्ट हुआ है।

Lok Sabha Elections 2024 Agreement between Congress and DMK regarding seats know how much went to whose account | Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस और DMK के बीच सीटों को लेकर हुआ समझौता, जानिए किसके खाते में गई कितनी गई

फाइल फोटो

Highlightsडीएमके और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर समझौता हुआकांग्रेस और डीएमके में केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी को लेकर भी पेक्ट हो गयागौरतलब है कि कांग्रेस मात्र इतनी सीटों से लड़ेगी चुनाव

Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा के बाद द्रमुक और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर समझौता हो गया है। इसके अलावा दोनों ने तमिलनाडु के साथ केंद्र शासित राज्य पुडुचेरी को लेकर भी सीटों को बंटवारा कर लिया। समझौते के अनुसार, सत्तारूढ़ डीएमके 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी (जिसमें केडीएमके की राइजिंग सन सिंबल वाली एक सीट भी शामिल है), कांग्रेस 10 सीटों (पुडुचेरी की एक सीट सहित), वीसीके 2, सीपीआई 2, सीपीआईएम 2, आईयूएमएल 1 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और एमडीएमके 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी। 

समझौता के दौरान खुद राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और कांग्रेस नेता मौजूद थे। इस दौरान एक-दूसरे को समझौते की कॉपी शेयर करते हुए देखा जा सकता है। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष के. सेल्वापेरुन्थागई सहित कांग्रेस और डीएमके के नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए एक बैठक भी की।

कब होंगे तमिलनाडु में लोकसभा 2024 चुनाव
दक्षिण राज्य तमिलनाडु में पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होने हैं। इसके अलावा यहां की 39 सीटों पर एक साथ 1 दिन में ही वोटिंग हो जाएगी। तमिलनाडु में 39 सीटों में से 7 सीट आरक्षित हैं। जबकि, तमिलनाडु में 20 मार्च को चुनावों को लेकर अधिसूचना जारी कर देगी। इसके साथ 27 मार्च को यहां पर नामांकन की आखिरी तारीख है। तमिलनाडु में 6.18 करोड़ कुल मतदाता है। इनमें से 3.14 करोड़ महिला और 3.03 करोड़ पुरुष मतदाता शामिल हैं। 

इस तारीख को नामांकन वापस लेने की तारीख 
अधिसूचना जारी करने की तिथि- 20-03-2024
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि- 27-03-2024
नामांकन की जांच- 28-03-2024
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि- 30-03-2024
मतदान की तिथि- 19-04-2024
वोटों की गिनती- 04-06-2024 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 Agreement between Congress and DMK regarding seats know how much went to whose account

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे