Lok Sabha Elections 2024: एक्टर रजनीकांत ने चेन्नई में डाला वोट, तमिलनाडु के 39 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी

By अंजली चौहान | Published: April 19, 2024 09:09 AM2024-04-19T09:09:17+5:302024-04-19T09:11:25+5:30

Lok Sabha Elections 2024: तमिलनाडु में वोटिंग प्रक्रिया जारी है जिसमें आम जनता से लेकर एक्टर तक अपने मतदान का उपयोग कर रहे हैं।

Lok Sabha Elections 2024 Actor Rajinikanth casts his vote in Chennai voting continues on 39 Lok Sabha seats in Tamil Nadu | Lok Sabha Elections 2024: एक्टर रजनीकांत ने चेन्नई में डाला वोट, तमिलनाडु के 39 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी

Lok Sabha Elections 2024: एक्टर रजनीकांत ने चेन्नई में डाला वोट, तमिलनाडु के 39 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी

Lok Sabha Elections 2024: देश के कई राज्यों में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है। तमिलनाडु में पहले चरण के मतदान में 39 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग जारी है। इस बीच, चेन्नई में एक्टर रजनीकांत ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया। साउथ स्टार ने सुबह चेन्नई मतदाता केंद्र पहुंच कर वोट डाला जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान रजनीकांत ने वोट डालने के बाद मीडिया के सामने फोटो भी खिंचवाई। 

शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे से तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में वोटिंग जारी है। जिसके नतीजे 4 जून को निकलने वाले हैं। राज्य में 950 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला लगभग 6.23 करोड़ मतदाता करेंगे जो 68,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

लोकतंत्र के इस पर्व में क्या आम क्या खास सभी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। लोगों का मतदान केंद्र पर पहुंचना जारी है। 

गौरतलब है कि तमिलनाडु में द्रमुक के दयानिधि मारन (मध्य चेन्नई), ए राजा (नीलगिरी) और कनिमोझी (थूथुकुडी), भाजपा के के अन्नामलाई (कोयंबटूर), एल मुरुगन (नीलगिरी) और तमिलिसाई सौंदर्यराजन (दक्षिण चेन्नई), पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम (रामनाथपुरम), कांग्रेस पार्टी के कार्ति चिदंबरम (शिवगंगा), एआईएडीएमके के जे जयवर्धन (दक्षिण चेन्नई) और एएमएमके प्रमुख टीटीवी दिनाकरण (थेनी) प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं। इन उम्मीदवारों की किस्मत पर आज राज्य की जनता अपना फैसला मतदान बक्सों में बंद कर देगी जिसका फैसला चार जून को सामने आएगा। 

बता दें कि तमिलनाडु के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम,  त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में भी वोटिंग जारी है। 

आज केंद्र शासित प्रदेशों - अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप, जम्मू और कश्मीर और पुडुचेरी में भी चुनाव होंगे। 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लोग भी आज वोटिंग कर रहे हैं। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 Actor Rajinikanth casts his vote in Chennai voting continues on 39 Lok Sabha seats in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे